विज्ञापन
This Article is From May 30, 2016

जरीन खान को नहीं पता 'आइटम सॉन्ग' का मतलब, कहा- इसे 'प्रमोशनल' कहा जाना चाहिए

जरीन खान को नहीं पता 'आइटम सॉन्ग' का मतलब, कहा- इसे 'प्रमोशनल' कहा जाना चाहिए
जरीन खान (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री जरीन खान ने बताया कि उन्हें आइटम सॉन्ग का मतलब पता नहीं है और न ही यह पता है कि क्यों इसे यह नाम दिया गया। 'केरेक्टटर ढीला' और 'रेड्डी' जैसे गीतों में सुपरस्टार सलमान खान संग नजर आ चुकीं जरीन फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'वीरप्पन' के प्रचारक गीत 'खल्लास विरप्पन' में देखा गया, जिसमें उनके नए अंदाज को काफी सराहा गया।

जरीन ने इसे दिया 'प्रमोशनल या स्पेशल' का नाम
जरीन ने कहा कि मैंने 'खल्लास' इसलिए किया, क्योंकि यह गीत मुझे पसंद आया। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे 'खल्लास' फिर बनाने का अवसर मिला। मुझे आइटम सॉन्ग का मतलब पता नहीं और न ही यह पता है कि क्यों किसी गीत को 'आइटम' सॉन्ग कहा जाता है। 'हेट स्टोरी 3' की अभिनेत्री का कहना है कि इसे 'प्रमोशनल या स्पेशल' कहा जाना चाहिए, क्योंकि यह ऐसा व्यक्ति करता है जो फिल्म का हिस्सा नहीं है। जरीन को साई कबीर की आगामी फिल्म 'डिवाइन लवर्स' में देखा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जरीन खान, आइटम सॉन्ग, फिल्म, वीरप्पन, Zarine Khan, Item Song, Film, Veerappan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com