विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

जानें CM केजरीवाल ने इमरान हाशमी को क्यों कहा, आपसे बड़ा सुपरस्टार है आपका बेटा

जानें CM केजरीवाल ने इमरान हाशमी को क्यों कहा, आपसे बड़ा सुपरस्टार है आपका बेटा
इमरान हाशमी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के 6 साल के बेटे को इमरान से भी बड़ा सुपरस्टार बताते हुए कैंसर के खिलाफ जंग में सफलता हासिल करने के लिए हाशमी को बधाई दी है।

केजरीवाल ने बीती शाम ‘इंडियन इस्लामिक सेंटर’ में ‘किस ऑफ लव’ शीर्षक वाली हाशमी की पहली किताब के विमोचन के अवसर पर ये बातें कहीं। किताब को पेंग्विन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित किया गया है।

इमरान हाशमी और 21 वर्षीय बिलाल सिद्दीकी किताब के सह-लेखक हैं। पूरी किताब अभिनेता के चार वर्षीय बेटे अयान के किडनी के कैंसर से जूझने के दौरान उससे उबरने की उनकी यात्रा और इस दौरान हाशमी और उनकी पत्नी ने जो कुछ भी सहन किया उस लंबे संघर्ष के दौर की दास्तां कहती है।

केजरीवाल ने कहा, यह किताब लिखने के लिए मैं इमरान और बिलाल को बधाई देना चाहता हूं। मैंने अभी तक यह किताब पढ़ी नहीं है लेकिन अब तक जो कुछ भी मैंने सुना है मुझे लगता है कि आपका बेटा आपसे भी बड़ा सुपरस्टार है। अयान के कैंसर से ग्रस्त होने का पता चलने के बाद उसे सात महीने के उपचार के लिए कनाडा ले जाया गया था, जो ना केवल बहुत दुखदायी था बल्कि महंगा भी था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, इमरान हाशमी, अयान, Arvind Kejriwal, Emraan Hashmi