नई दिल्ली:
किसी भी महिला के जीवन में मां बनने का एहसास सबसे खास होता है और कहते हैं इस दौरान उनके चेहरे की चमक देखने लायक होती हैं. करीना कपूर खान भी प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड जमकर एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में वह नेहा धूपिया से मुलाकात कीं.
नेहा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख कर यह कहा जा सकता है कि नेहा और करीना ने जमकर मस्ती की. नेहा ने ट्विटर पर बेबो के साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस अद्भुत औरत के साथ पागलों की तरह बातचीत करना, बहुत ज्यादा मजेदार था.' इस वीडियो में नेहा जम्प करती तो करीना उनपर हसंती दिख रही हैं.#bodice loving n mad conversations with this amazing woman. This was too much fun #Bebo, we missed u @karanjohar pic.twitter.com/lkaS33za64
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) August 19, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं