विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

ऋतिक के साथ काम करना था यामी का सपना, कहा- वह बेहतरीन कलाकारों में से हैं

ऋतिक के साथ काम करना था यामी का सपना, कहा- वह बेहतरीन कलाकारों में से हैं
यामी गौतम और ऋतिक रोशन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आगामी फिल्म 'काबिल' में दृष्टिहीन लड़की का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा कि उनके सह-कलाकार ऋतिक रोशन बेहतरीन अभिनेता हैं और वह फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

यामी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या ऋतिक के साथ काम करने से पहले वह चिंतित थीं, तो उन्होंने कहा कि ऋतिक के साथ काम का अनुभव अद्भुत है। वह बेहतरीन कलाकारों में से हैं। कड़ी मेहनती और पूरी तरह समर्पित हैं।

यामी ने बताया कि फिल्म 'काबिल' की पूरी टीम टीजर को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं। फिल्म की शूटिंग चल रही है। ऋतिक, संजय सर और राकेश रोशन के साथ काम करना मेरा सपना था। संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित और फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन्स के बैनर तले राकेश रोशन द्वारा निर्मित फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, यामी गौतम, फिल्म, काबिल, Hrithik Roshan, Yami Gautam, Film, Kabil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com