विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2017

बॉक्सऑफिस पर चला हॉलीवुड फिल्म 'वंडर वुमन' का जादू, जानिए फिल्म की कमाई

1 जून को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'वंडर वुमन' ने वर्ल्डवाइड 22.3 करोड़ डॉलर (लगभग 1434 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है.

बॉक्सऑफिस पर चला हॉलीवुड फिल्म 'वंडर वुमन' का जादू, जानिए फिल्म की कमाई
'वंडर वुमन' 1 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई है.
नई दिल्ली: वार्नर ब्रॉस की महिला केंद्रीत सुपरहीरो फिल्म 'वंडर वुमन' उत्तरी अमेरिका में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. पैट्टी जेंकींस द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 10 करोड़ डॉलर (लगभग 643 करोड़ रुपये) की कमाई की है. यह किसी भी महिला निर्देशक की इतनी कमाई करने वाली अब तक की पहली फिल्म है.

सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला केंद्रित डीसी कॉमिक्स की यह पहली बड़े बजट की सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें मुख्य भूमिका में अभिनेत्री गैल गैडोट हैं, जिसका निर्देशन भी महिला निर्देशक पैटी जेंकिंस ने ही किया है. 

इसके पहले पहले सप्ताह में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला निर्देशक की फिल्म 2015 में आई 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' थी, जिसने 8.5 करोड़ डॉलर (लगभग 546 करोड़ रुपये) कमाए थे.

बता दें, 'वंडर वुमन' ने देश और विदेश में कुल मिलाकर 22.3 करोड़ डॉलर (लगभग 1434 करोड़) कमाए हैं. फिल्म विश्लेषक पॉल डेरगार्बेडियन ने कहा, "फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री गैल गैडोट है. फिल्म का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया गया. फिल्म को सोशल मीडिया पर बेहद सराहा गया."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com