विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

पाकिस्तानी फिल्म में काम करना चाहती हैं 'देसी गर्ल' प्रियंका

पाकिस्तानी फिल्म में काम करना चाहती हैं 'देसी गर्ल' प्रियंका
कराची: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करने की ख्वाहिश जाहिर की है। डॉन न्यूज ने उनके हवाले से लिखा है, 'अगर मुझे अवसर मिला तो मैं पाकिस्तानी फिल्म में अभिनय करने को लेकर बहुत खुश होउंगी।'

प्रियंका की हाल ही में 'बाजीराव मस्तानी' में उनके अभिनय को लेकर काफी तारीफ हो रही है। इसके अलावा अमेरिकी टेलीविजन कार्यक्रम 'क्वांटिको' को लेकर भी वह चर्चाओं में हैं।

'देसी गर्ल' विदेशी सिनेमा में भी अपनी पैठ बनाती जा रही है। अब पाकिस्तानी सिनेमा में काम करने की ख्वाहिश जाहिर करके उन्होंने जता दिया है कि उन्हें सिर्फ बॉलीवुड की सरहदों में बांधे रखना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, प्रियंका चोपड़ा, पाकिस्तानी फिल्म, क्वांटिको, Pakistani Films, Priyanka Chopra, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com