
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजू श्रीवास्तव ने की 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग
राजू: मैं कपिल और सुनील दोनों के बची सुलह कराने की कोशिश करुंगा
अपने शो पर अपनी गर्लफ्रेंड को लोगों से मिला रहे हैं कपिल शर्मा
राजू श्रीवास्तव ने एनडीटीवी खबर डॉट कॉम कहा, 'मेरे साथ इस शूट पर एहसान कुरैशी और सुनील पाल भी थे, लेकिन हमने किसी को रिप्लेस करने के आधार पर यह शूटिंग नहीं की है. कपिल और सुनील दोनों ही बहुत अच्छे कलाकार हैं और झगड़े तो इनके बीच में पहले भी हुए हैं लेकिन इस बार यह बात कुछ ज्यादा बढ़ गई है.' बता दें कि राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी और सुनील पाल, कपिल शर्मा के साथ उनके शुरुआती सालों में कॉमेडी करते रहे हैं. इन सभी ने 'लाफ्टर चैलेंज' में एक साथ भाग लिया था.
राजू श्रीवास्तव ने एनडीटीवी खबर डॉट कॉम को बताया कि मंगलवार को हुई शूटिंग में पुरानी टीम से सिर्फ किकू शारदा ही नजर आए. इस शूटिंग में सुनील ग्रोवर, अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने हिस्सा नहीं लिया है. इस झगड़े के पीछे क्या कपिल और सुनील ग्रोवर के बची का अहम है के सवाल पर राजू श्रीवास्तव ने कहा, 'मुझे नहीं लगता. मुझे लगता है कि इस झगड़े के पीछे शराब का ज्यादा हाथ है. मैं उन्हें जानता हूं और वह दोनों अच्छे दोस्त हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वह दोनों साथ आए.'

बता दें कि इस बार एपिसोड के शूट में कपिल के साथ उनकी गर्लफ्रेंड और होने वाली पत्नी जीनी भी साथ थीं. कपिल ने शो के महमानों से गिनी को अपनी 'पत्नी' कहकर मिलवाया. राजू श्रीवास्तव ने बताया कि जीनी दर्शकों में आगे बैठी थीं. कपिल ने ही हमें जीनी से मिलवाया. अक्सर शादी के सवाल पर चुप्पी साध लेने वाले कपिल शर्मा ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं. यह पहली बार था जब कपिल ने अपने रिश्ते की बात स्वीकार की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं