विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

आखिर क्यों खुद को पर्दे पर रोमांटिक भूमिका करते हुए नहीं देखना चाहते जॉन अब्राहम?

आखिर क्यों खुद को पर्दे पर रोमांटिक भूमिका करते हुए नहीं देखना चाहते जॉन अब्राहम?
एक फिल्म में जॉन अब्राहम
मुंबई: फोर्स, ‘शूटआउट एट वडाला’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्मों से एक्शन अभिनेता की पहचान बनाने वाले जॉन अब्राहम को लगता है कि रोमांटिक फिल्में उनके अनुरूप नहीं हैं।

जॉन ने कहा, ‘‘मेरी सभी हास्य और एक्शन फिल्में सुपरहिट हुई हैं। मेरी केवल रोमांटिक फिल्में नहीं चलीं। रोमांटिक फिल्में भी ‘जिस्म’ की तरह होनी चाहिए। इस तरह की रोमांटिक फिल्में चलती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पारंपरिक चीजें उबाऊ हैं। निर्देशकों को भी पता है कि मैं पारंपरिक रोमांटिक फिल्में नहीं कर सकता... यह कुछ अलग और तेज होना चाहिए।’’

जॉन ने बताया कि उन्हें रोमांटिक फिल्मों के प्रस्ताव भी मिले थे, लेकिन वह खुद को पर्दे पर रोमांटिक भूमिका करते हुए नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा, ‘‘यदि मुझे मिलने वाली रोमांटिक फिल्मों के प्रस्ताव अच्छे होते और उनकी विषय वस्तु भी अच्छी होती, तो मैं उन्हें कर लेता। यदि उस रोमांटिक फिल्म के मुताबिक मुझे वजन बढ़ाने या घटाने के लिए कहा जाता, तो मैं करता। लेकिन मैं पहले एक अभिनेता हूं और मुझे काम के मुताबिक खुद को ढालना होगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन अब्राहम, एक्शन फिल्में, रोमांटिक फिल्म, फोर्स, शूटआउट एट वडाला, मद्रास कैफे, John Abraham, Action Films, Romantic Films, Force, Shootout At Wadala, Madras Cafe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com