ऋषि कपूर और रणबीर कपूर की फाइल फोटो.
मुंबई:
इसका जबाव देते हुए ऋषि ने ट्विटर पर साझा किया, "हां, वह मेरा बेटा है जिसने मेरे दृश्य पर एडीएचएम (ऐ दिल है मुश्किल) में हाथ आजमाया है. जल्दी ही मैं उसके दृश्य पर हाथ आजमाऊंगा. वैसे ही उसकी चिकोटी काटूंगा."
फिल्मकार करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' शुक्रवार को रिलीज हुई है और पहले हफ्ते में इतने 35.60 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी अभिनेता फवद खान भी हैं.
अभिनेता रणबीर कपूर द्वारा अपने पिता ऋषि कपूर की फिल्म 'चांदनी' के एक दृश्य की 'ऐ दिल है मुश्किल' में नकल उतारने के बाद, अब दिग्गज अभिनेता अपने बेटे को 'जवाब' देना चाहते हैं. एक ट्विटर यूजर ने फिल्म के उस दृश्य का वीडियो साझा किया जिसमें रणबीर और अनुष्का का दृश्य है. यूजर ने इस दृश्य को 'ऐ दिल है मुश्किल' की 'सबसे अच्छी बात' कहा.
@AnushkaSharma and #RanbirKapoor pulling off @SrideviBKapoor & @chintskap in #chandini is the best thing youll see in #adhm. Love#sridevi pic.twitter.com/wZdAfNRskb
— sadiq saleem (@sadiqsaleem2) October 28, 2016
इसका जबाव देते हुए ऋषि ने ट्विटर पर साझा किया, "हां, वह मेरा बेटा है जिसने मेरे दृश्य पर एडीएचएम (ऐ दिल है मुश्किल) में हाथ आजमाया है. जल्दी ही मैं उसके दृश्य पर हाथ आजमाऊंगा. वैसे ही उसकी चिकोटी काटूंगा."
Well that's my sons take off on me in ADHM. Soon I shall do a take off on him. Inch pinch! https://t.co/60OUvR571z
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 30, 2016
फिल्मकार करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' शुक्रवार को रिलीज हुई है और पहले हफ्ते में इतने 35.60 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी अभिनेता फवद खान भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणबीर कपूर, ऋषि कपूर, ऐ दिल है मुश्किल, चांदनी, Ranbir Kapoor, Rishi Kapoor, Ae Dil Hai Mushkil, Chandni