विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

इंतजार हुआ खत्म, आ गई तारीख : पता चलेगा कटप्पा ने 'बाहुबली' को क्यों मारा?

इंतजार हुआ खत्म, आ गई तारीख : पता चलेगा कटप्पा ने 'बाहुबली' को क्यों मारा?
फिल्म से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली दी बिगनिंग' की सीक्वल 'बाहुबली द कन्क्लूजन' की रिलीज तारीख जारी कर दी गई है। फिल्म 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी। पहले 'बाहुबली' का दूसरा पार्ट इस साल ही आने वाला था, मगर बाद में इसे 2017 में रिलीज करने का फैसला किया गया और अब खबर है कि 'बाहुबली द कन्क्लूजन' को 14 अप्रैल, 2017 को रिलीज किया जाएगा। फिल्मों के जानकर तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह खुलासा किया।फिल्म का पहला भाग पिछले साल तेलुगू, तमिल, हिंदी और मलयालम में रिलीज हुआ था, जिसने 600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की शानदार कमाई की थी। बुसान एशियन फिल्म मार्केट में राजमौली ने कहा कि फिल्म का सीक्वल ज्यादा भावनात्मक और भव्य होगा। एक्टर प्रभास, राणा दुग्गुबती, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राम्या कृष्णन, सत्यराज, नासीर, अदिवि सेश, तनिकेल्ला भरणी और सुदीप भी अहम किरदार में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाहुबली 2, पार्ट 2, रिलीजिंग डेट, कटप्पा, Baahubali 2, Part 2, Katappa, Baahubali 2 Release Date