अपनी कई महिला प्रशंसकों के दिल तोड़ते हुए आखिरकार शाहिद शादी के बंधन में बंध गए हैं. पिछले साल 'हैदर' फिल्म में तारीफें बटोरने के बाद अब शाहिद कपूर अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं। कुछ महीने पहले दिल्ली की मीरा राजपूत के साथ शाहिद की मंगनी की ख़बर फैलते ही एक ही सवाल सबकी ज़ुबान पर था कौन है ये मीरा ?
ग़ैर फिल्मी परिवार से ताल्लुक़ रखने वाली मीरा के बारे में अचानक सबकी दिलचस्पी बढ़ गई।
तो अगर आपको नहीं पता तो अब जानिए कौन है मीरा ?
- मीरा दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने हाल ही में लेडी श्री राम कॉलेज से अंग्रेज़ी ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की है। कुछ समय पहले उन्होंने अपने कॉलेज फेयरवेल की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
- बताया जा रहा है कि मीरा ने कुछ समय के लिए संयुक्त राष्ट्र में इंटर्न के तौर पर काम भी किया है और फिलहाल वो शाहिद के नए आपर्टमेंट के इंटीरियर में उनका हाथ बंटा रही हैं।
- बॉलीवुड में शाहिद को साशा नाम से भी जाना जाता है लेकिन मीरा उन्हें प्यार से शादू कहकर बुलाती हैं।
- शाहिद और मीरा, दोनों के ही परिवार राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुयायी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों की मुलाकात भी ऐसे ही एक समारोह में हुई थी।
- सोशल मीडिया पर शाहिद की मंगनी की ख़बर फैलते ही अपनी निजता को बनाए रखने के लिए मीरा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल से कई लोगों को हटा दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मीरा राजपुत, शाहिद की शादी, शाहिद कपूर, Mira Rajput, Shahid Kapoor, Shahid Ki Shaadi, Shahid Kapoor Wedding