विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

जब विद्या बालन ने सीखा साड़ी बुनना!

जब विद्या बालन ने सीखा साड़ी बुनना!
हैदाराबाद: सिल्क की साड़ियों को लेकर अभिनेत्री विद्या बालन की दीवानगी जग जाहिर है, लेकिन विद्या को अब अपनी इन पसंदीदा साड़ियों की बुनाई के बारे में सीखने का मौका भी मिला है। विद्या को यह मौका तब मिला जब उन्होंने टेक्सटाइल डिजाइनर गौरांग शाह के बुनकरों से मिलने की इच्छा जाहिर की।

हथकरघे पर बुनी साड़ियों के बारे में विद्या की जिज्ञासा को शांत करने के लिए शाह उन्हें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विभिन्न गांवों में ले गए। विद्या ने एक बयान में कहा, 'बुनकरों के गांव में मेरा स्वागत साधारण बांस करघों की तालबद्ध आवाज से हुआ। बुनाई की यह तकनीक शाह के जामदानी बुनकर द्वारा तैयार जटिल नमूनों जितनी ही प्राचीन है।'

विद्या ने कहा, 'मैं हैरान होकर बुनाई की इस खास कला को देखती रही।' विद्या ने कहा, 'साड़ी की बुनाई में लगने वाली मेहनत और कला के बारे में जानकर हाथ से बनी साड़ियों के लिए मेरा लगाव और भी बढ़ गया है। भारतीय टेक्सटाइल की बात ही निराली है। मैं इन्हें ज्यादा से ज्यादा पहनकर इनकी खासियत का दुनियाभर में प्रचार करूंगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, साड़ी, अभिनेत्री विद्या बालन, गौरांग शाह, बुनकर, Vidya Balan, Saari, Gaurang Shah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com