नई दिल्ली:
एमएस धोनी की ज़िंदगी पर बन रही फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' अगले साल दर्शक देख पाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग ज़ोरों पर चल रही है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत धोनी की भूमिका निभा रहे हैं। टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान ने फिल्म के सेट पर पहुंचकर सबको चौका दिया। फिल्म में धोनी के पिता का किरदार निभा रहे अनुपम खेर ने ट्विटर पर सेट पर ली गई तस्वीर फ़ैन्स के साथ शेयर किया।
फिल्म में धोनी के पिता पान सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर ने ट्वीट किया कि सेट पर धोनी को देखकर सबसे ज्यादा ख़ुशी कैमरा अटेंडेंट लारा को हुई और सुशांत भी धोनी से मिलकर काफ़ी ख़ुश हुए।
धोनी की लाइफ़ पर बने रही फिल्म में धोनी के किरदार को बखूबी निभाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने रांची जाकर धोनी के स्कूल और मैदान भी देख चुके हैं। इससे पहले भी वो कई बार टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान से मुलाक़ात कर चुके हैं।
आईपीएल ड्रॉफ़्ट में मुंबई में पुणे की टीम ने धोनी को ख़रीदा है और वो अगले साल आईपीएल में पुणे के लिए खेलेंगे। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज़, एशिया कप और आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में भारत की कप्तानी करते दिकाई देंगे।
फिल्म में धोनी के पिता पान सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर ने ट्वीट किया कि सेट पर धोनी को देखकर सबसे ज्यादा ख़ुशी कैमरा अटेंडेंट लारा को हुई और सुशांत भी धोनी से मिलकर काफ़ी ख़ुश हुए।
Lara, our camera attendant was happiest 2 meet @msdhoni on d sets of biopic on his life. @itsSSR is equally happy.:) pic.twitter.com/hGYXhFe7Da
— Anupam Kher (@AnupamPkher) December 14, 2015
धोनी की लाइफ़ पर बने रही फिल्म में धोनी के किरदार को बखूबी निभाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने रांची जाकर धोनी के स्कूल और मैदान भी देख चुके हैं। इससे पहले भी वो कई बार टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान से मुलाक़ात कर चुके हैं।
आईपीएल ड्रॉफ़्ट में मुंबई में पुणे की टीम ने धोनी को ख़रीदा है और वो अगले साल आईपीएल में पुणे के लिए खेलेंगे। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज़, एशिया कप और आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में भारत की कप्तानी करते दिकाई देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमएस धोनी, अनुपम खेर, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, सुशांत सिंह राजपूत, MS Dhoni, Anupam Kher, MS Dhoni: The Untold Story, Sushant Singh Rajput