 
                                            हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक दूसरे से टकराए तबू और सानिया मिर्जा.
                                                                                                                        - एक ही फ्लाइट से हैदराबाद से मुंबई पहुंची सानिया मिर्जा और तबू.
- एयरपोर्ट पहुंचीं तब दोनों को पता चली यह बात.
- दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की इस मुलाकात की तस्वीर.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        अभिनेत्री तब्बू और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा काफी अच्छे दोस्त हैं. लेकिन शायद दोनों लंबे समय से नहीं मिल सके थे, इसलिए जब हैदराबाद एयरपोर्ट पर दोनों एक दूसरे से टकराए तो अपनी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर करने से खुद को रोक नहीं सके. दरअसल, एयरपोर्ट पर ही दोनों को पता चला कि वे एक ही फ्लाइट से मुंबई जा रहे हैं.
तब्बू ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चश्मे... बद्दूर! मुंबई प्लेन में हैदराबाद एक्सप्रेस'. दोनों ने इस तस्वीर में काला चश्मा पहना हुआ है.
 
तब्बू के बाद सानिया ने भी यह तस्वीर #nonstophyderabadi #causethereissomuchtotalk #randomairportmeetings हैशटैग्स के साथ पोस्ट की. सानिया के हैशटैग्स देखकर पता चलता है कि दोनों ने सफर में काफी एन्जॉय किया होगा.
 
दोनों की तस्वीरों को अब तक करीब 70,000 लोग लाइक कर चुके हैं और इन तस्वीरों पर काफी प्यारे कमेंट्स भी आ रहे हैं. तबू की तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट किया, 'हाहाहा... बेहतरीन कैप्शन. आप दोनों को प्यार. आप हमेशा खुश रहें.' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'हैदराबाद की खूबसूरती हैदराबाद छोड़ रही हैं, अब उनके लौटने तक यह शहर उतना खूबसूरत नहीं रहेगा.'
                                                                        
                                    
                                तब्बू ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चश्मे... बद्दूर! मुंबई प्लेन में हैदराबाद एक्सप्रेस'. दोनों ने इस तस्वीर में काला चश्मा पहना हुआ है.
तब्बू के बाद सानिया ने भी यह तस्वीर #nonstophyderabadi #causethereissomuchtotalk #randomairportmeetings हैशटैग्स के साथ पोस्ट की. सानिया के हैशटैग्स देखकर पता चलता है कि दोनों ने सफर में काफी एन्जॉय किया होगा.
#nonstopHyderabadi #causethereissomuchtotalk #randomairportmeetings tabutiful https://t.co/Vp9RqmVMyf
— Sania Mirza (@MirzaSania) December 24, 2016
दोनों की तस्वीरों को अब तक करीब 70,000 लोग लाइक कर चुके हैं और इन तस्वीरों पर काफी प्यारे कमेंट्स भी आ रहे हैं. तबू की तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट किया, 'हाहाहा... बेहतरीन कैप्शन. आप दोनों को प्यार. आप हमेशा खुश रहें.' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'हैदराबाद की खूबसूरती हैदराबाद छोड़ रही हैं, अब उनके लौटने तक यह शहर उतना खूबसूरत नहीं रहेगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        तबू सानिया, तबू, सानिया मिर्जा, एयरपोर्ट, हैदराबाद एयरपोर्ट, Tabu Sania, Tabu, Sania Mirza, Airport Meeting, Hyderabad Airport
                            
                        