
मुंबई में एक पार्टी के दौरान सोनाक्षी सिन्हा और बंटी सजदेह
नई दिल्ली:
बॉलीवुड सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर मुंबई के एक पार्टी में अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के साथ नजर आईं. इस पार्टी में सोनाक्षी ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई थीं और बंटी ग्रे कलर के ड्रेस में थे. बंटी एक स्पोर्ट्स और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं और कथित तौर पर सोनाक्षी को डेट कर रहे हैं.

जाहिर तौर पर सोनाक्षी और बंटी की डेटिंग की खबरें 2012 से ही सुर्खियों में है. कुछ महीने पहले ही सोनाक्षी को बंटी की बहन सीमा खान की पार्टी में भी साथ देखा गया था.
इस साल अगस्त में खबर आई थीं कि सोनाक्षी अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के साथ घर बसाने वाली हैं. हालांकि सोनाक्षी ने इस अफवाह का खंडन भी किया था, उन्होंने ट्विटर पर कहा था, 'मेरी भविष्य की योजनाओं के बारे में परिवार, दोस्तों और मुझे सूचित करने के लिए धन्यवाद. लेकिन यह सच नहीं है.'

जाहिर तौर पर सोनाक्षी और बंटी की डेटिंग की खबरें 2012 से ही सुर्खियों में है. कुछ महीने पहले ही सोनाक्षी को बंटी की बहन सीमा खान की पार्टी में भी साथ देखा गया था.
इस साल अगस्त में खबर आई थीं कि सोनाक्षी अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के साथ घर बसाने वाली हैं. हालांकि सोनाक्षी ने इस अफवाह का खंडन भी किया था, उन्होंने ट्विटर पर कहा था, 'मेरी भविष्य की योजनाओं के बारे में परिवार, दोस्तों और मुझे सूचित करने के लिए धन्यवाद. लेकिन यह सच नहीं है.'
सोनाक्षी हाल ही में फिल्म 'अकीरा' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा भी गया था. सोनाक्षी अब अपनी अगली फिल्म 'फोर्स 2' में नजर आएंगी.Thanks mirror for informing my family, frds AND me abt my future plans, but no. ur STILL smoking that same stuff?!? PLS stop immediately
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 11, 2016

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं