विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2016

जब शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपनी हाज़िरजवाबी से खुश कर दिया चाहने वालों को...

जब शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपनी हाज़िरजवाबी से खुश कर दिया चाहने वालों को...
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'बादशाह' कहलाने वाले शाहरुख खान हमेशा ही माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं, लेकिन मंगलवार को उन्होंने अपने चाहने वालों के सवालों के ऐसे-ऐसे जवाब दिए, जिन्हें पढ़कर न सिर्फ आप हंसी नहीं रोक पाएंगे, बल्कि सुपरस्टार की हाज़िरजवाबी के भी कायल हो जाएंगे...

हैशटैग #AskSRK के साथ पूछे गए बहुत-से सवालों के जवाब सचमुच बेहद दिलचस्प थे. प्रशंसकों को आखिरी बार मनीष शर्मा की 'फैन' में दिखाई दिए शाहरुख खान ने उनके सीने पर बनवाए टैटू के बारे में पूछे गए सवाल की जवाब देकर हाज़िरजवाबी के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले... उनसे पूछा गया था कि उन्होंने अपने सीने पर टैटू क्यों बनवाया है, तो शाहरुख ने हंसी में जवाब दिया, "मैंने सीने पर अपना नाम, अपने स्कूल का नाम और क्लास लिखवाई है... कहीं स्कूल की पिकनिक पर मैं खो गया तो...?"
 
इसके बाद शाहरुख खान जनवरी में रिलीज़ होने जा रही राहुल ढोलकिया की 'रईस' में दिखाई देंगे, लेकिन मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट से उन्होंने बहुत-से चाहने वालों से बात करने के अलावा एक मज़ाक भी किया, जिसे कई लोग समझ ही नहीं पाए, इसलिए उन्हें जल्द ही सफाई भी पेश करनी पड़ी...

दरअसल, शाहरुख खान ने स्कार्फ में लिपटी हुई अपनी एक तस्वीर ट्वीट की, जिसके साथ लिखा था, "इम्तियाज़ अली की फिल्म, जिसका नाम कथित रूप से 'द रिंग' है, का फर्स्ट लुक... न यह हॉरर फिल्म है, न लवस्टोरी... यह निन्जा की कहानी है..."
 
लेकिन सुपरस्टार को जल्द ही एहसास हो गया कि उनके इस मज़ाक को बहुत-से चाहने वाले समझ ही नहीं पाए हैं, सो, उन्होंने फिर ट्वीट किया, और बताया कि पहला ट्वीट मज़ाक था, और इस तस्वीर में स्कार्फ सिर्फ इसलिए है, क्योंकि बुडापेस्ट में ठंड बहुत पड़ रही है...
 
खैर, लौटते हैं #AskSRK के तहत दिए गए हाज़िरजवाबी के सबूतों की तरफ...

जब एक साहब ने शाहरुख खान को बताया, "सर, मेरी गर्लफ्रेंड मुझे छोड़कर भाग गई...", तो शाहरुख खान ने तपाक से लिखा, "उसका फोन नंबर दे मुझे..."
 
एक अन्य चाहने वाले ने शाहरुख खान को 'धमकी' दी कि अगर उन्होंने जवाब नहीं दिया, तो वह 'गौरव' (फिल्म 'फैन' में शाहरुख खान का निभाया किरदार) बन जाएगा... इस पर शाहरुख खान ने बेहद शिष्टता से बताया, "उसके लिए छह घंटे तक सब्र के साथ मेकअप करवाना पड़ता है..."
 
एक प्रशंसक का सवाल शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गर्लफ्रेंड के बारे में था, जिसके जवाब में सुपरस्टार ने लिखा, "हम (दोनों पिता-पुत्र) अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड अपने-अपने पास ही रखते हैं..."
 
अंकित नामक एक प्रशंसक ने शाहरुख खान से जानना चाहा कि वह अपनी नाराज़ हो चुकी पूर्व गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए, तो शाहरुख ने साफ कहा कि वह 'असल ज़िन्दगी में लड़कियों के मामले में कमज़ोर हैं', सो, अंकित को इस मामले में अपनी मदद खुद ही करनी होगी...
 
एक चाहने वाला शाहरुख खान की बांहों में जान देने के ख्वाब देखता हुआ पाया गया, जिसके लिए सुपरस्टार ने लिखा, "नहीं, प्लीज़ ऐसा मत करना... मैं यह तो जानता हूं, बांहों में लड़कियों को कैसे उठाया जाता है, लेकिन लाशें कैसे उठाते हैं, मैं नहीं जानता..."
 
वैसे, अब इम्तियाज़ अली की फिल्म के बाद शाहरुख खान आनंद एल. राय की फिल्म के लिए काम करना शुरू करेंगे, जिसमें वह कथित रूप से बौने की भूमिका निभाने वाले हैं, लेकिन इस वक्त उनके चाहने वालों को इम्तियाज़ अली की फिल्म की पहली झलक का बेसब्री से इंतज़ार है, जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा नज़र आएंगी...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, ट्विटर पर शाहरुख खान, आस्कएसआरके, रईस, इम्तियाज अली, सोशल मीडिया, Shah Rukh Khan, SRK On Twitter, AskSRK, Raees, Imtiaz Ali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com