
झलक दिखला जा के मंच पर सैफ और शाहिद
मुंबई:
जब सैफ़ अली ख़ान और शाहिद कपूर एक मंच पर खड़े हुए तब साथ में डांस हुआ सैफ़ के गाने पर, ख़ूब सारी बातें हुई दोनों के बीच और सेल्फ़ी भी खींची सैफ़ और शाहिद ने।
कहते हैं बॉलीवुड में कुछ भी पर्मानेंट नहीं होता फिर वो चाहे दोस्ती हो, दुश्मनी हो या कोई भी मनमोटाव। सैफ़ और शाहिद ने भी यही दर्शाया जब सैफ़ अली ख़ान अपनी फ़िल्म 'फैंटम' को प्रोमोट करने गए डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा के मंच पर गए, जिसके एक जज शाहिद कपूर हैं।
हर कोई शायद ये सोच रहा होगा कि करीना कपूर के पति सैफ़ जब करीना के पुराने दोस्त रहे शाहिद से मिलेंगे तो कैसा होगा माहौल?
आपको बता दें कि माहौल बहुत अच्छा बना। हालांकि सूत्र बताते हैं की शुरुआत में थोड़ी दूरी थी सैफ़ और शाहिद के बीच मगर जब सैफ़ ने अपने गाने 'जब भी कोई लड़की देखूं' पर डांस किया शाहिद भी उनके साथ नाचने लगे।
उसके बाद शाहिद ने सैफ़ के साथ ख़ूब बातें की और साथ में सेल्फी भी खींची सैफ़ और करण जोहर के साथ।
कहते हैं बॉलीवुड में कुछ भी पर्मानेंट नहीं होता फिर वो चाहे दोस्ती हो, दुश्मनी हो या कोई भी मनमोटाव। सैफ़ और शाहिद ने भी यही दर्शाया जब सैफ़ अली ख़ान अपनी फ़िल्म 'फैंटम' को प्रोमोट करने गए डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा के मंच पर गए, जिसके एक जज शाहिद कपूर हैं।
हर कोई शायद ये सोच रहा होगा कि करीना कपूर के पति सैफ़ जब करीना के पुराने दोस्त रहे शाहिद से मिलेंगे तो कैसा होगा माहौल?
आपको बता दें कि माहौल बहुत अच्छा बना। हालांकि सूत्र बताते हैं की शुरुआत में थोड़ी दूरी थी सैफ़ और शाहिद के बीच मगर जब सैफ़ ने अपने गाने 'जब भी कोई लड़की देखूं' पर डांस किया शाहिद भी उनके साथ नाचने लगे।
उसके बाद शाहिद ने सैफ़ के साथ ख़ूब बातें की और साथ में सेल्फी भी खींची सैफ़ और करण जोहर के साथ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सैली अली खान, शाहिद कपूर, करीना कपूर, फिल्म फैंटम, हिन्दी न्यूज, Saif Ali Khan, Shahid Kapoor, Phantom, Kareena Kapoor, Hindi News