विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

सहवाग का फिर सिक्सर, कहा- विनोद खन्ना को बर्थडे विश करने के लिए चलो पिएं 'गन्ना'

सहवाग का फिर सिक्सर, कहा- विनोद खन्ना को बर्थडे विश करने के लिए चलो पिएं 'गन्ना'
विरेंदर सहवाग की फाइल फोटो
नई दिल्ली: क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद अपने ट्वीट से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरने वाले वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल हिन्दी फिल्मों के अभिनेता विनोद खन्ना का आज जन्मदिन है, जिस पर सहवाग ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, विनोद खन्ना को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए चलो गन्ने का रस पिएं.
उन्होंने इसके साथ गन्ने का रस पीते हुए अपनी तस्वीर और इसके साथ विनोद खन्ना की तस्वीर साझा की है. उनके इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक करीब 1200 लोगों ने रिट्वीट और 4500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

वहीं अमित तिलेकर लिखते हैं, 'यह फैसला नहीं कर सकता कि यह हाथों में बल्ले के साथ ज्यादा मनोरंजक थे, या अब फिर स्मार्टफोन के साथ...'
अभिनेता विनोद खन्ना का फिल्मी सफर बहुत दिलचस्प रहा है और उन्होंने कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों में काम किया. 6 अक्टूबर 1946 को जन्में विनोद खन्ना गुरुवार को 69 साल के हो गए. वहीं सहवाग के इस ट्वीट पर कई दूसरे लोगों ने भी उन्हें टैग करते हुए राजेश खन्ना को जन्मदिन की बधाई दी, जिसे सहवाग ने भी रिट्वीट किया है. अबर्न क्रांतिकारी नाम के ऐसे ही एक यूजर लिखते हैं, 'बेटा बड़ा होकर अच्छे बनना, जैसे अपने विनोद खन्ना.'  
वहीं देवेन कापसे लिखते हैं, 'तु रो मत मुन्ना, अब आ गया रजनी अन्ना, सबको मिलेगा गन्ना, हैप्पी बर्थडे विनोद खन्ना.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, विनोद खन्ना