विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2016

ऋतिक रोशन के साथ कथित प्रेम संबंध पर कंगना रनौत का जवाब

ऋतिक रोशन के साथ कथित प्रेम संबंध पर कंगना रनौत का जवाब
कंगना रनौत, ऋतिक रोशन (फाइल फोटो)
मुंबई: ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच तीखी टिप्पणियों को दौर थम नहीं रहा है। शुरूआत हुई थी एक वेबसाइट के उस दावे से जिसमें कहा गया था कि कंगना और ऋतिक के बीच कथित तौर पर नज़दीकियां थीं। वेबसाइट पिंकविला ने अपनी ख़बर में यह लिखा था कि दोनों कलाकारों के बीच अब ब्रेक अप हो चुका है और शायद यही वजह है कि ऋतिक ने कंगना को आशिक़ी 3 की कास्ट का हिस्सा नहीं बनने दिया।

पागलपनें की हरकत
रिपोर्ट में कहा गया कि जब कंगना से इस बारे में सवाल किया गया तो जवाब मिला - 'हां इस तरह की अफवाहें सुनने में आ रही हैं और कोई भी यह अंदाज़ा लगा सकता है कि इस तरह की बेवकूफाना बातें कौन फैला रहा है। पता नहीं क्यों पूर्व प्रेमी इस तरह की पागलपने की हरकतें करते हैं। मेरे लिए वह चैप्टर गुज़र चुका है और मैं पुरानी कब्र नहीं खोदती।'

इस खबर के बाद ऋतिक रोशन ने ट्वीट में लिखा कि 'मीडिया जिन (खूबसूरत) औरतों की बात कर रहा है, उनके बजाय पोप के साथ मेरे प्यार में पड़ने की संभावना ज्यादा है।'
 
ऋतिक की इस टिप्पणी पर जब कंगना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें यह बात सुनकर दुख नहीं हुआ है और वह दूसरों के विचारों की कद्र करती हैं। एनडीटीवी से बातचीत में कंगना ने कहा 'नहीं, मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगा। मैं दूसरों के विचारों की कद्र करती हूं। अतीत को लेकर या किसी एक परिस्थिति को लेकर किसी का नज़रिया बिल्कुल अलग हो सकता है। लेकिन फिर अपने उस नज़रिए के साथ टिके रहिए।' अपनी बात पूरी करते हुए कंगना कहती हैं 'फिर आप किसी का पीछा मत कीजिए या उसे चालाकी से फुसलाने की कोशिश मत कीजिए। ऐसा है तो सब कुछ भुलाकर हमें आगे बढ़ जाना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, कंगना रनौत, क्रिश 3, Hrithik Roshan, Kangana Ranaut, Krish 3
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com