विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2016

शाहरुख और सलमान खान के बारे में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने क्या कहा?

शाहरुख और सलमान खान के बारे में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने क्या कहा?
फाइल फोटो
मुंबई: ‘तुम बिन 2’ से हिन्दी फिल्मों में गायक के तौर पर पर्दापण कर रहे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान ने 25 साल के फिल्म करियर में जो सफलता हासिल की है वह उनके लिए प्रेरणादायक है.

ब्रावो को हिन्दी फिल्मों और कलाकारों की है जानकारी
ड्वेन ने यहां कहा, ‘मुझे हिन्दी फिल्मों और कलाकारों की जानकारी है. मैं शाहरुख और सलमान से प्रेरित होता हूं. वे मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं. मैं उनकी सफलता के लिए उनकी सराहना करता हूं. वे दुनिया में भी लोकप्रिय हैं।’

अभिनेत्रियों में ब्रावो को पसंद हैं दीपिका पादुकोण  
उन्होंने कहा, ‘अभिनेत्रियों में मुझे दीपिका पादुकोण पसंद हैं. मैंने ‘माई नेम इज खान’ जैसी कुछ हिन्दी फिल्में देखी हैं. यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है.’ ब्रावो फिल्म में ‘जैगर बॉम्ब’ नाम का गाना गा रहे हैं जिसकी आज उपनगरीय मुंबई के एक नाइटक्लब में शूटिंग की जा रही है.

नवंबर में रिलीज होगी ‘तुम बिन 2’
ब्रावो के साथ गाने में फिल्म के मुख्य कलाकार नेहा शर्मा, आशिम गुलाटी और आदित्य सील भी गाने में दिखेंगे. ‘तुम बिन 2’ इस साल नवंबर में रिलीज होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुम बिन 2, फिल्म, ड्वेन ब्रावो, शाहरुख खान, सलमान खान, Tum Bin 2, Film, Dwayne Bravo, Shahrukh Khan, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com