
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रावो के पसंदीदा अभिनेता हैं सलमान और शाहरुख
'माई नेम इज खान’ जैसी कुछ हिन्दी फिल्में देखी हैं
इस साल नवंबर में रिलीज होगी फिल्म ‘तुम बिन 2’
ब्रावो को हिन्दी फिल्मों और कलाकारों की है जानकारी
ड्वेन ने यहां कहा, ‘मुझे हिन्दी फिल्मों और कलाकारों की जानकारी है. मैं शाहरुख और सलमान से प्रेरित होता हूं. वे मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं. मैं उनकी सफलता के लिए उनकी सराहना करता हूं. वे दुनिया में भी लोकप्रिय हैं।’
अभिनेत्रियों में ब्रावो को पसंद हैं दीपिका पादुकोण
उन्होंने कहा, ‘अभिनेत्रियों में मुझे दीपिका पादुकोण पसंद हैं. मैंने ‘माई नेम इज खान’ जैसी कुछ हिन्दी फिल्में देखी हैं. यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है.’ ब्रावो फिल्म में ‘जैगर बॉम्ब’ नाम का गाना गा रहे हैं जिसकी आज उपनगरीय मुंबई के एक नाइटक्लब में शूटिंग की जा रही है.
नवंबर में रिलीज होगी ‘तुम बिन 2’
ब्रावो के साथ गाने में फिल्म के मुख्य कलाकार नेहा शर्मा, आशिम गुलाटी और आदित्य सील भी गाने में दिखेंगे. ‘तुम बिन 2’ इस साल नवंबर में रिलीज होगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तुम बिन 2, फिल्म, ड्वेन ब्रावो, शाहरुख खान, सलमान खान, Tum Bin 2, Film, Dwayne Bravo, Shahrukh Khan, Salman Khan