विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2015

पहली बार पाकिस्तान में होगा किसी बॉलीवुड फ़िल्म का प्रचार

मुंबई: अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो फ़िल्म 'वेलकम टू कराची' बॉलीवुड की ऐसी पहली फ़िल्म बन जाएगी जिसका प्रचार पाकिस्तान में होगा। फ़िल्म 'वेलकम टू कराची' की टीम को पाकिस्तान की कल्चरल मिनिस्ट्री की तरफ से पाकिस्तान में जाकर फ़िल्म का प्रमोशन करने और फ़िल्म का ट्रेलर जारी करने की इजाज़त मिल चुकी है।

निर्माता वाशु भगनानी की इस फ़िल्म में उनके बेटे जैकी भगनानी और अरशद वारसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 'वेलकम टू कराची' एक कॉमेडी मूवी है जो हंसी मज़ाक में दोनों देशों की राजनीति को दर्शाएगी। फिल्म की कहानी ऐसे दो भारतीयों के इर्द-गिर्द घूमती है जो गलती से पाकिस्तान में प्रवेश कर जाते हैं।

पाकिस्तान की कल्चरल मिनिस्ट्री से इस फ़िल्म को पाकिस्तान में अपना ट्रेलर जारी करने की इजाज्त मिल चुकी है। वही दूसरी तरफ अरशद वारसी और जैकी भगनानी अपनी टीम को लेकर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करने लाहौर जाएंगे और उसके बाद पाकिस्तान के दूसरे शहरों में भी ये सितारे अपनी फ़िल्म का प्रचार करेंगे। साथ ही फ़िल्म 'वेलकम टू कराची' को पाकिस्तान में रिलीज़ भी किया जाएगा।

फ़िल्म की 90% शूटिंग लंदन में हुई है, जबकि बाकी की शूटिंग इंदौर और मुम्बई में की गई है। फ़िल्म को पाकिस्तान में प्रचार करने की इजाज़त मिलने के बाद इसके निर्माता वाशु भगनानी काफी खुश हैं। भगनानी के मुताबिक, "हमारे लिए ख़ुशी और सम्मान की बात है कि पाकिस्तान सरकार ने हमें न्योता दिया है। हम अपनी फ़िल्म की पूरी टीम के साथ पाकिस्तान जाने की तैयारी में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com