विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2015

'वेलकम बैक' ने पहले दिन की 14.35 करोड़ रुपये की कमाई

'वेलकम बैक' ने पहले दिन की 14.35 करोड़ रुपये की कमाई
मुंबई: फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म 'वेलकम बैक' ने अब तक लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म इस शुक्रवार रिलीज हुई। यह फिल्म 2007 में बनी फिल्म 'वेलकम' का सीक्वल है।

जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह, नाना पाटेकर, परेश रावल, डिंपल कपाड़िया के अभिनय से सजी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 14.35 करोड़ रुपये की कमाई की। प्रोडक्शन हाउस से एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

बॉक्स ऑफिस पर 'वेलकम बैक' के साथ और कोई भी फिल्म प्रतियोगिता में नहीं है, इसके चलते उम्मीद की जा रही है कि फिल्म सप्ताह में अच्छा कारोबार करेगी।

2007 में बनी फिल्म के सीक्वल से शाइनी अहूजा वापसी कर रहे हैं। शाइनी अहूजा आखिरी बार 2012 में बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे। फिल्म में शाइनी अहूजा, नसीरुद्दीन के बिगड़े हुए बेटे की भूमिका निभा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनीस बज्मी, कॉमेडी फिल्म, वेलकम बैक, जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, Welcome Back, John Abraham, Anil Kapoor, Nana Patekar, Shruti Haasan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com