![मिस इंडिया पेजेंट 2015 को जज करेगी फ़िल्म 'वेलकम बैक' की टीम मिस इंडिया पेजेंट 2015 को जज करेगी फ़िल्म 'वेलकम बैक' की टीम](https://i.ndtvimg.com/i/2015-03/john-and-shruti_295x200_81427447556.jpg?downsize=773:435)
इस साल होने वाले मिस इंडिया पेजेंट 2015 फ़िल्म 'वेलकम बैक' की टीम जज करेगी और चुनेगी मिस इंडिया। यानी इस प्रतिस्पर्धा को टीवी पर देखते समय मनोरंजन का तड़का भी मिलेगा।
इस फ़िल्म की पूरी टीम इस मौके पर मौजूद होगी। अभिनेता अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला जहां एक तरफ मिस इंडिया को जज करेंगे वहीं दूसरी तरफ निर्देशक अनीस बज्मी, अभिनेता नाना पाटेकर, परेश रावल और अभिनेत्री श्रुति हासन ख़ास अंदाज़ में फ़िल्म 'वेलकम बैक' के थीम म्यूजिक पर स्टेज पर आएंगे।
'वेलकम बैक' के निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने जानकारी दी और कहा, 'मिस इंडिया पेजेंट का मुकाबला दुनिया भर में टीवी पर देखा जाता है और इसे पूरा परिवार देखता है। और हमारी फ़िल्म 'वेलकम बैक' एक मनोरंजक फ़िल्म है जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सकता है। मेरे साथ-साथ फ़िल्म के सभी सितारे और निर्देशक मिस इंडिया पेजेंट से जुड़ने और जज करने से काफी उत्साहित और खुश हैं।'
फ़िल्म 'वेलकम बैक' सीक्वल है सुपरहिट कॉमेडी फ़िल्म 'वेलकम का' ये फ़िल्म 29 मई को रिलीज़ होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं