अक्षय कुमार ने उरी हमले के बाद बने माहौल पर दी प्रतिक्रिया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि इस वक्त देश को सरहद पर तैनात जवानों के परिवारो के बारे में सोचना चाहिए न कि कलाकारों को बैन करने के बारे में.
उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो के जरिए अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से मेरे दिमाग में एक बात चल रही थी. और मुझे यह कहना ही था. किसी की भावना को तकलीफ़ पहुंचाने का मेरा मकसद नहीं है.'
उन्होंने कहा, "आज मैं एक स्टार या सेलिब्रिटी के रूप में नहीं, मैं बात कर रहा हूं एक आर्मी मैन के बेटे की तरह. कई दिनों से मैं देख रहा हूं कि लोग अपने देश के ही लोगों से बहस कर रहे हैं, कोई सर्जिकल स्ट्राइक का प्रूफ मांग रहा है. कोई आर्टिस्टों को बैन करने की मांग कर रहा है. कोई डर रहा है कि वॉर होगी कि नहीं."
उन्होंने आगे लिखा, "अरे शर्म करो... अरे यार ये सब बहस बाद में कर लेना. पहले ये तो सोचो कि किसी ने सरहद पर ऑलरेडी अपनी जान दे दी है. 19 जवान उरी टेरर अटैक में शहीद हो गए हैं. एक 24 साल का जवान नितिन यादव बारामुला में शहीद हो गया है. क्या उनके परिवार, या हमारे हजारों फौजियों के परिवार को इस बात की चिंता है कि कोई फिल्म रिलीज़ होगी या नहीं? कोई कलाकार बैन होगा कि नहीं? नहीं, उनको सिर्फ एक ही बात की चिंता है, वह है उनका भविष्य. और हमारी चिंता है कि उनका वर्तमान और उनका भविष्य सही होना चाहिए. वो हैं तो आज मैं हूं, वो हैं तो आज आप हैं. वो नहीं तो हिंदुस्तान नहीं. जय हिंद."
उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो के जरिए अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से मेरे दिमाग में एक बात चल रही थी. और मुझे यह कहना ही था. किसी की भावना को तकलीफ़ पहुंचाने का मेरा मकसद नहीं है.'
उन्होंने कहा, "आज मैं एक स्टार या सेलिब्रिटी के रूप में नहीं, मैं बात कर रहा हूं एक आर्मी मैन के बेटे की तरह. कई दिनों से मैं देख रहा हूं कि लोग अपने देश के ही लोगों से बहस कर रहे हैं, कोई सर्जिकल स्ट्राइक का प्रूफ मांग रहा है. कोई आर्टिस्टों को बैन करने की मांग कर रहा है. कोई डर रहा है कि वॉर होगी कि नहीं."
उन्होंने आगे लिखा, "अरे शर्म करो... अरे यार ये सब बहस बाद में कर लेना. पहले ये तो सोचो कि किसी ने सरहद पर ऑलरेडी अपनी जान दे दी है. 19 जवान उरी टेरर अटैक में शहीद हो गए हैं. एक 24 साल का जवान नितिन यादव बारामुला में शहीद हो गया है. क्या उनके परिवार, या हमारे हजारों फौजियों के परिवार को इस बात की चिंता है कि कोई फिल्म रिलीज़ होगी या नहीं? कोई कलाकार बैन होगा कि नहीं? नहीं, उनको सिर्फ एक ही बात की चिंता है, वह है उनका भविष्य. और हमारी चिंता है कि उनका वर्तमान और उनका भविष्य सही होना चाहिए. वो हैं तो आज मैं हूं, वो हैं तो आज आप हैं. वो नहीं तो हिंदुस्तान नहीं. जय हिंद."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अक्षय कुमार, पाकिस्तानी कलाकार, पाक कलाकारों पर बैन, उरी हमला, भारतीय सेना, सीमा पर तनाव, Akshay Kumar, Pak Actors Issue, Pak Actors Ban, Uri Attack, Indian Army