विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

इंडस्ट्री के ही एक शख्स ने मेरे सिर पर वार किया, खून बहता रहा, लेकिन मैं लड़ी : कंगना रनौत

इंडस्ट्री के ही एक शख्स ने मेरे सिर पर वार किया, खून बहता रहा, लेकिन मैं लड़ी : कंगना रनौत
कंगना ने कहा कि उन्‍होंने इस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'स्‍याह चेहरे' को उजागर करते हुए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने NDTV की बरखा दत्‍त से बातचीत में खुलासा किया है कि उन पर इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स ने तब हमला किया था जब वे 17 साल की थीं।

'क्‍वीन' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी सुपरहिट फिल्‍में देने वाली कंगना रनौत के मुताबिक, उस समय वे बॉलीवुड में नई-नई आई थीं। कंगना ने बताया 'एक शख्‍स, जो निश्चित रूप से मेरे पिता की उम्र का रहा होगा, उसने मुझ पर ज़ोर से वार किया। इससे मैं सिर के बल फर्श पर जा गिरी। खून बहना शुरू हो गया.. इसके बाद मैंने अपनी सेंडल उठाई और उसके सिर पर जोर से मारा और उसका खून बहना शुरू हो गया।'

जन्मजात फाइटर
कंगना ने कहा, 'मैंने इस कदर संघर्ष किया कि यकीन ही नहीं कर पाई कि मुझमें इतनी ताकत है कि या तो मैं मर जाऊंगी या मार दूंगी। बाद में पुलिस के पास पहुंची और इस शख्‍स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन उस दिन, मैंने वाकई खुद को उस तरह देखा जिस तरह मैं अपने आपको देखना चाहती थी... दरअसल मैं जन्‍मजात फाइटर हूं।'

जब कंगना से पूछा गया कि इस वाकये ने उनकी जिंदगी में क्या बदलाव किए, तो उनका कहना था, 'इस वारदात के बाद मैंने समझ लिया, दुनिया में हर चीज़ की कीमत चुकानी पड़ती है, औऱ कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता।' बातचीत के दौरान जब कंगना से खुद की खासियत बताने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा 'मैं पूरी तरह दबंग हूं। अब मुझे यह भी पसंद नहीं आता कि कोई मुझे कुछ सुनाए। उस उम्र में ऐसे अनुभव ने मुझे मेरी कमी और खूबियों से अवगत करा दिया।' कंगना रनौत से यह बातचीत बरखा दत्‍त की नई पुस्‍तक 'दिस अनक्‍वायट लैंड' की लॉन्च के मौके पर हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com