
विनोद खन्ना की अपनी परिवार के साथ यह तस्वीर वायरल हो रही है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विनोद खन्ना की कमजोर अवस्था की एक तस्वीर वायरल हो रही है
उनकी इस तस्वीरों को लेकर खन्ना परिवार ने कोई पुष्टि नहीं की है
राहुल खन्ना ने एक बयान में जानकारी दी थी कि उनके पिता की तबियत नासाज़ है
राहुल ने बयान में यह भी कहा था कि हालात अब काबू में हैं और डॉक्टर जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने वाले हैं. विनोद खन्ना को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती किया गया है और NDTV ने जब विनोद खन्ना और उनकी इस तस्वीर के बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो अस्पताल ने किसी भी तरह का बयान देने से इंकार कर दिया.
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से फेसबुक और ट्विटर पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें फोटोशॉप का इस्तेमाल किया गया है. बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड की कई नामी हस्तियों की तस्वीरों के साथ फोटोशॉप के जरिए छेड़छाड़ कर उन्हें 'स्वर्गीय' बना देने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर काफी ज़ोरो शोरों से चल पड़ा है. हाल ही में फरीदा जलाल को लेकर ऐसी खबरें उड़ी थीं, यहां तक की दिलीप कुमार, कादर खान और अमिताभ बच्चन की भी कई तस्वीरें वायरल होती हैं जिसमें उन पर फूल माला चढ़ाते हुए दिखाया गया है. ऐसे में विनोद खन्ना की इस तस्वीर पर बिना सच्चाई जाने या पुष्टि के भरोसा करना कितना सही है, यह आप सोच सकते हैं.
ट्विटर पर विनोद खन्ना की सेहत को लेकर लोग दुआएं मांग रहे हैं, वहीं हम उम्मीद करते हैं कि कईयों के पसंदीदा इस अभिनेता की यह तस्वीर झूठी ही निकले और वह एकदम स्वस्थ हों. विनोद खन्ना की पहली शादी से दो बेटे हैं, अक्षय और राहुल खन्ना. वहीं उनकी दूसरी पत्नी कविता से उनकी एक बेटी श्रद्धा और बेटा साक्षी खन्ना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं