विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2017

आर्मी के जवानों के साथ पुशअप्‍स लगाते दिखे 'कमांडो-2' के हीरो विद्युत जामवाल, देखें वीडियो

आर्मी के जवानों के साथ पुशअप्‍स लगाते दिखे 'कमांडो-2' के हीरो विद्युत जामवाल, देखें वीडियो
'कमांडो 2' 3 मार्च को रिलीज हो रही है.
नई दिल्‍ली: विद्युत जामवाल अपनी फिल्‍म 'कमांडो' में किए गए अपने एक्‍शन के बाद इंडस्‍ट्री में सुपर फिट एक्‍टर्स की श्रेणी में शामिल हो गए थे. अब जल्‍द ही विद्युत अपनी इसी फिल्म का सीक्वल 'कमांडो-2' लेकर आ रहे हैं. यह फिल्‍म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार इस फिल्म में अभिनेता विद्युत जामवाल भगवान हनुमान के भक्त हैं और इसलिए वह अपनी आगामी फिल्म 'कमांडो-2' के प्रचार के लिए वाराणसी के पवित्र संकट मोचन मंदिर जाकर पूजा करेंगे और अपनी नई फिल्म की कामयाबी की प्रार्थना करेंगे.

हाल ही में विद्युत जामवाल आर्मी के एक कैंप में भी अपनी इस फिल्‍म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे. यहां विद्युत सेना के जवानों के साथ पुशअप्‍स करते नजर आ रहे हैं. हालांकि विद्युत ने वीडियो में पुशअप शुरू करने से पहले ही कह दिया कि मैं इनसे पहले ही हार मानता हूं.
 

हिंदू संस्कृति में भगवान हनुमान की बहुत अहम जगह है. विद्युत, वाराणसी के घाट पर गंगा मैया की पूजा भी करेंगे. विद्युत की भारतीय संस्कृति और संस्कारों पर आस्था है और इस वजह से वह वाराणसी से अपने प्रचार की शुरुआत करेंगे. बता दें कि 'कमांडो 2' के ट्रेलर में काफी दमदार एक्‍शन दिखाया गया है. इस ट्रेलर में विद्युत काफी हैरतअंगेज एक्‍शन करते नजर आ रहे हैं.
 

#Commando 2 #march 3

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on


यह फिल्म देश में छुपे काले धन और उस कालेधन को जड़ से निकालने के लिए काम करने वाली अंडरकवर एजेंसी की कहानी बताती है. 'कमांडो 2' में विद्युत जामवाल ने अपने एक्शन खुद ही किए हैं और इस फिल्म के एक्शन सीन को प्रभावी बनाने के लिए विद्युत ने कड़ी मेहनत भी की है.  

इस फिल्म की मुख्य भूमिका में विद्युत जामवाल हैं और उनके साथ अदा शर्मा, इशा गुप्ता और फ्रेडी दारूवाला भी नजर आएंगे. फिल्म तीन मार्च को रिलीज होगी.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vidyut Jammwal, Vidyut Jammwal Commando, विद्युत जामवाल, कमांडो 2, Vidyut Commando 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com