
'कमांडो 2' 3 मार्च को रिलीज हो रही है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जवानों से मिलने पहुंचे विद्युत जामवाल
'कंमांडो 2' में काले धन पर साधंगे विद्युत निशाना
इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जाएंगे बनारस के संकट मोचन मंदिर
हाल ही में विद्युत जामवाल आर्मी के एक कैंप में भी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे. यहां विद्युत सेना के जवानों के साथ पुशअप्स करते नजर आ रहे हैं. हालांकि विद्युत ने वीडियो में पुशअप शुरू करने से पहले ही कह दिया कि मैं इनसे पहले ही हार मानता हूं.
हिंदू संस्कृति में भगवान हनुमान की बहुत अहम जगह है. विद्युत, वाराणसी के घाट पर गंगा मैया की पूजा भी करेंगे. विद्युत की भारतीय संस्कृति और संस्कारों पर आस्था है और इस वजह से वह वाराणसी से अपने प्रचार की शुरुआत करेंगे. बता दें कि 'कमांडो 2' के ट्रेलर में काफी दमदार एक्शन दिखाया गया है. इस ट्रेलर में विद्युत काफी हैरतअंगेज एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
यह फिल्म देश में छुपे काले धन और उस कालेधन को जड़ से निकालने के लिए काम करने वाली अंडरकवर एजेंसी की कहानी बताती है. 'कमांडो 2' में विद्युत जामवाल ने अपने एक्शन खुद ही किए हैं और इस फिल्म के एक्शन सीन को प्रभावी बनाने के लिए विद्युत ने कड़ी मेहनत भी की है.
इस फिल्म की मुख्य भूमिका में विद्युत जामवाल हैं और उनके साथ अदा शर्मा, इशा गुप्ता और फ्रेडी दारूवाला भी नजर आएंगे. फिल्म तीन मार्च को रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं