विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

मीना कुमारी और इंदिरा गांधी की भूमिका निभाना चाहती हैं विद्या बालन

मीना कुमारी और इंदिरा गांधी की भूमिका निभाना चाहती हैं विद्या बालन
विद्या बालन (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और संगीत गायन क्षेत्र की मशहूर हस्ती एमएस सुब्बुलक्ष्मी पर आधारित भूमिका निभाना चाहती हैं.

विद्या ने पत्रिका 'सोसायटी' के नवंबर संस्करण के लॉन्च के मौके पर कहा, "मैं मीना कुमारी पर बायोपिक करना चाहती हूं. मुझे 'डर्टी पिक्चर' के बाद इस पर फिल्म का प्रस्ताव मिला था. लेकिन मुझे दुख है कि तब मैं वह नहीं कर पाई."

विद्या ने कहा, 'मैं इंदिरा गांधी पर भी बायोपिक करना चाहती हूं, लेकिन हमें इसके लिए मंजूरी मिलनी चाहिए, ताकि फिल्म रिलीज हो पाए. साथ ही मैं शास्त्रीय संगीत गायिका एमएस सुब्बुलक्ष्मी की भूमिका भी निभाना चाहती हूं.' विद्या अपनी आगामी फिल्म 'कहानी 2' में दुर्गा रानी सिंह की भूमिका में नजर आएंगी.

विद्या ने कहा, 'मुझे लगता है कि हममें से हर कोई जटिल है. एक कलाकार के तौर पर आप लोगों को बेहतर समझ पाते हैं, क्योंकि आपको लोगों और उनके व्यवहार के बार में समझ हासिल होती है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मीना कुमारी, इंदिरा गांधी, विद्या बालन, Meena Kumari, Indira Gandhi, Vidya Balan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com