
घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं विद्या बालन. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अभिनेत्री विद्या बालन डेंगू से पीड़ित हैं और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने स्वास्थ्य में सुधार होने की जानकारी दी.
विद्या ने लिखा, 'गुड मॉर्निंग.. आपकी शुभकामनाओं, प्रार्थनाओं, प्यार और जोक्स के लिए शुक्रिया. मैं घर पर ही आराम कर रही हूं और मेरी सेहत में सुधार हो रहा है.'
शुक्रवार को डॉक्टरों ने विद्या को डेंगू होने की पुष्टि की थी. उन्हें डेंगू होने की सूचना के बाद बॉम्बे मुनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने डेंगू के फैलाव को रोकने में नाकाम होने के मामले में शाहिद कपूर को नोटिस जारी किया था. बताते चलें कि शाहिद और विद्या जूहू तारा रोड स्थित प्रणीति अपार्टमेंट में रहते हैं.
विद्या हाल ही में 'कहानी 2' की शूटिंग पूरी कर यूएस से भारत लौटी हैं.
विद्या ने लिखा, 'गुड मॉर्निंग.. आपकी शुभकामनाओं, प्रार्थनाओं, प्यार और जोक्स के लिए शुक्रिया. मैं घर पर ही आराम कर रही हूं और मेरी सेहत में सुधार हो रहा है.'
Good mornin all..Thank you for d genuine concern,wishes,prayers,love & jokes.Ive been resting at home and am recovering well.
— vidya balan (@vidya_balan) September 19, 2016
शुक्रवार को डॉक्टरों ने विद्या को डेंगू होने की पुष्टि की थी. उन्हें डेंगू होने की सूचना के बाद बॉम्बे मुनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने डेंगू के फैलाव को रोकने में नाकाम होने के मामले में शाहिद कपूर को नोटिस जारी किया था. बताते चलें कि शाहिद और विद्या जूहू तारा रोड स्थित प्रणीति अपार्टमेंट में रहते हैं.
विद्या हाल ही में 'कहानी 2' की शूटिंग पूरी कर यूएस से भारत लौटी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं