विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

विद्या बालन ने नोटबंदी की तारीफ की, लेकिन कहा- लोगों की तकलीफ देख दुख भी हो रहा है

विद्या बालन ने नोटबंदी की तारीफ की, लेकिन कहा- लोगों की तकलीफ देख दुख भी हो रहा है
फाइल फोटो...
  • विद्या ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल इंडिया में मौजूद थीं.
  • अभिनेत्री ने कहा कि स्वच्छता के लिए बहुत कुछ और करने की जरूरत है.
  • उन्होंने कहा, सरकार ने नोटबंदी का अच्छा कदम उठाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: बॉलीवुड की अदाकारा विद्या बालन ने ब्रिटिश रॉक ग्रुप कोल्डप्ले के गानों का आदि होने का श्रेय अपने पति सिद्धार्थ राय कपूर को दिया. ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल इंडिया में विद्या मौजूद थीं और इसी कार्यक्रम में बैंड प्रस्तुति दे रहा था.

उन्होंने कहा, 'मेरे पति सिद्धार्थ का शुक्रिया. मैंने कोल्डप्ले के संगीत का आनंद लेना शुरू कर दिया है. कोल्डप्ले के बैंड का 'पेराडाइज' मेरा पसंदीदा गाना है'.

राष्ट्रीय स्वच्छता की ब्रांड दूत 38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि स्वच्छता के लिए बहुत कुछ और करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'हमारे आसपास जो हो रहा है उसे महसूस करके बुरा लगता है. इस कार्य से जुड़ने का मुझे मौका मिला. आज कुछ बदला है, लेकिन लंबा रास्ता तय करना है'.

इस मौके पर विद्या ने भ्रष्टाचार और काले धन को कम करने के लिए सरकार के नोट बंद करने के फैसले की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'सरकार ने यह अच्छा कदम उठाया है, लेकिन आम आदमी परेशानी का सामना कर रहा है जो दुखद है'.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, नोटबंदी, विमुद्रीकरण, Vidya Balan, Note Ban, Demonetisation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com