विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

कभी छोटे पर्दे के धारावाहिक में काम कर चुकी विद्या बालन अब नहीं देखती हैं टीवी

कभी छोटे पर्दे के धारावाहिक में काम कर चुकी विद्या बालन अब नहीं देखती हैं टीवी
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: भले ही अभिनेत्री विद्या बालन ने मनोरंजन-जगत में छोटे पर्दे के धारावाहिक 'हम पांच' से अपने करियर की शुरुआत की हो, लेकिन अब उनका कहना है कि उन्हें टेलीविजन देखने का वक्त नहीं मिलता. 'हम पांच' मे वह राधिका के किरदार में दिखाई दी थीं.

टेलीविजन उद्योग में आए बदलाव के बारे में पूछने पर विद्या ने बताया, "मैं रोजाना टीवी नहीं देखती क्योंकि मुझे इसके लिए समय ही नहीं मिलता. मुझे पता है कि हॉटस्टार और सब कुछ है, लेकिन मैं टीवी नहीं देखती."

विद्या (38) ने बताया कि 'कहानी 2' की शूटिंग के बीच वह जिंदगी चैनल के धारावाहिक देखती थीं. लेकिन, उन्होंने कहा कि वह आमतौर से टीवी नहीं देखतीं. अभिनेत्री ने 2012 की सस्पेंस थ्रिलर 'कहानी' के सीक्वल की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म की शूटिंग पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग में हुई है. वह श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'बेगम जान' में भी नजर आएंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, बॉलीवुड, टीवी सीरियल, हम पांच, कहानी 2, Vidya Balan, Bollywood, TV Serial, Hum Paanch, Kahani-2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com