विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2016

मांसपेशियों में खिंचाव के बाद भी टीवी अभिनेता वत्सल सेठ ने पूरी की शूटिंग

मांसपेशियों में खिंचाव के बाद भी टीवी अभिनेता वत्सल सेठ ने पूरी की शूटिंग
वत्सल सेठ की फाइल फोटो.
मुंबई: टेलीविजन अभिनेता वत्सल सेठ ने लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'रिश्तों का सौदागर- बाजीगर' की शूटिंग गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव आने के बाद भी पूरी की. वत्सल रोजाना शूटिंग के बाद फीजियोथेरेपी के लिए जाते हैं.

उन्होंने कहा, "अभिनय एक पेशा है और आप उसे छोड़ अस्पताल में भर्ती नहीं हो सकते. घायल या बीमार होने के बाद भी आपको शूटिंग करनी पड़ती है." वत्सल ने कहा, "अगर आप धारावाहिक में काम कर रहे हैं तो आपको रोजाना प्रसारित होने वाले पांच एपिसोड के लिए लगभग रोज शूटिंग करने के लिए तैयार होना पड़ता है."

उन्होंने कहा, "इसलिए जब भी मुझे शूटिंग के बीच समय मिलता है तो मैं अपनी गर्दन में कर्विकल कॉलर पहनता हूं. मैं खुश हूं कि मैं कम से कम फीजियोथेरेपी के लिए समय निकाल सकता हूं."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वत्सल सेठ, रिश्तों का सौदागर, टेलीविजन, Vatsal Sheth, Rishton Ka Saudagar, TV, Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com