विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

'जुड़वा-2' की अभिनेत्रियों के नामों की घोषणा जल्द करेंगे वरुण धवन

'जुड़वा-2' की अभिनेत्रियों के नामों की घोषणा जल्द करेंगे वरुण धवन
वरुण धवन (फाइल फोटो)
मुंबई: वरुण धवन ने अगली फिल्म 'जुड़वा-2' में सिर्फ अभिनेत्रियों को लिए जाने की खबरों का खंडन किया है. अभिनेता ने कहा कि वह जल्द ही घोषणा करेंगे कि इस फिल्म में कौन-कौन हैं. वरुण ने ट्वीट किया, "हमने 'जुड़वा-2' में अभिनेत्रियों को अभी नहीं लिया है. आपके जश्न को रोकने के लिए मुझे माफ कीजिएगा. जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी." इससे पहले मुख्य किरदार के लिए अभिनेत्री आलिया भट्ट को लिए जाने की खबरें आई थीं. 'जुड़वा-2' सलमान खान अभिनीत 1997 की सुपरहिट फिल्म 'जुड़वा' की सीक्वल है. इसका निर्देशन वरुण के पिता और मशहूर निर्माता डेविड धवन करेंगे. यह फिल्म 29 सितंबर, 2017 को रिलीज होने की उम्मीद है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जुड़वा 2, अभिनेत्रियों के नाम, घोषणा, वरुण धवन, Judwaa 2, The Names Of Actresses, Declaration, Varun Dhawan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com