अभिनेता वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म 'बदलापुर' में पहली बार एक गंभीर भूमिका निभा रहे हैं। वह कहते हैं कि दर्शक उनका नया अवतार पसंद करेंगे और उनकी समझ पर अंगुली उठाना मूर्खता है।
वरुण ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'मैं तेरा हीरो' और 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों में मनचले युवक की भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन अब वह गंभीर भूमिका में नजर आएंगे।
'बदलापुर' वर्ष 2,000 की पृष्ठभूमि लिए हुए है, जिसमें वरुण मारधाड़ एवं हत्याएं करते दिखेंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या दर्शक इस बदले हुए अवतार में देखना पसंद करेंगे? वरुण ने जवाब में कहा, हम युवाओं की अक्ल को हल्के में लेते हैं। आज के बच्चे बहुत समझदार हैं। लोग पूछते हैं कि क्या बच्चों का फिल्म देखना ठीक है? सच्चाई यह है कि हम (फिल्में) खबरिया चैनलों से बहुत बेहतर हैं, जिन पर आपको हर वक्त लड़ाई और हिंसा दिखती है। वरुण ने कहा, आज के बच्चे एवं युवा हमसे बहुत ज्यादा समझदार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं