विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2015

ट्विंकल खन्ना बनीं लेखक, लिखेंगी नॉवेल

ट्विंकल खन्ना बनीं लेखक, लिखेंगी नॉवेल
मुंबई:

राजेश खन्ना की बड़ी बेटी, अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अब लेखक बन चुकी हैं। ट्विंकल के पास देश के दो मशहूर पब्लिकेशन हाउस के ऑफर आए हैं तीन किताबों के लिए। पेंगुइन रैंडम हाउस इस साल के अंत में ट्विंकल की एक किताब छापकर रिलीज़ करेगा, जिसका नाम अभी तक तय नहीं हुआ है।

ट्विंकल बच्चों के लिए किताब लिखेंगी। उसके अलावा उन्हें अपने पिता राजेश खन्ना की जीवनी लिखनी है, लेकिन ट्विंकल ने सबसे पहले एक नावेल लिखने का फैसला किया है, जिसमें उनके कुछ पुराने लिखे गए लेख शामिल होंगे।

ट्विंकल खन्ना अभिनय में शोहरत हासिल कर चुकी हैं। अभिनेता अक्षय कुमार से शादी के बाद ट्विंकल ने अभिनय छोड़कर घर संभाल लिया। इस बीच ट्विंकल इंटीरियर डिज़ाइनर के काम करती रहीं और मशहूर अख़बार में कॉलम लिखती रहीं। उनके कॉलम को लोगों ने दिलचस्पी से पढ़ा। ट्विंकल के कुछ कॉलम को चुनकर उनके पहले नॉवेल में डाला जाएगा, यानी अब ट्विंकल की ज़िन्दगी से एक और काम जुड़ गया है।

ट्विंकल या उनके परिवार की तरफ से उनकी किताब का नाम का ऐलान अभी नहीं किया गया है मगर जल्द ही लोगों के सामने ट्विंकल का एक और रूप सामने आएगा जब उनकी एक के बाद एक किताबें प्रकाशित होंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजेश खन्ना, ट्विंकल खन्ना, ट्विंकल खन्ना लिखेंगी किताब, Rajesh Khanna, Twinkle Khanna, Twinkle Khanna Writes Book