
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज है सुपरस्टार राजेश खन्ना और उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन
बेटी ट्विंकल ने पिता के साथ किया सोशल मीडिया पर पुराना फोटो शेयर
ट्विंकल खन्ना पति के साथ मना रही हैं केपटाउन में छ्रट्टियां
सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1966 में फिल्म 'आखिरी खत' से की थी. उनके इस फिल्मी सफर में 'अराधना', 'आनंद', 'कटी पतंग', 'बावर्ची', 'चुपके-चुपके', 'महबूब की महंदी', आन मिलो सजना' और 'सफर' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. राजेश खन्ना की फिल्म अराधना का गाना ' मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू...' उन नगमों में से है जिसे आज भी राजेश खन्ना की अलग स्टाइल के चलते जाना जाता है. 'जय जय शिव शंकर', 'जिंदगी का सफर, है ये कैसा सफर', 'रूप तेरा मस्ताना', 'बागों में बहार है', 'बिंदिया चमकेगी', 'चिंगारी कोई भड़के' जैसे कई सुपरहिट रोमांटिक गानों में राजेश खन्ना का जादू साफ देखा जा सकता है.
राजेश खन्न एक टेलेंट हंट प्रतियोगिता के विजेता बन कर फिल्मों में आए थे और उन्होंने उस जमाने में हिंदी सिनेमा में अपनी अलग जगह बनाई थी जब देवानंद, राजकपूर और दिलीप कुमार का स्टारडम अपने चरम पर था. यह टेलेंट हंट आयोजित कराया था यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स और फिल्मफेयर ने जिसमें लगभग 10,000 लोगों ने हिस्सा लिया था. राजेश खन्ना ने 1973 में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की. हालांकि बाद में यह जोड़ी अलग हो गई लेकिन इनके बीच कभी तलाक नहीं हुआ.
अपने पिता के साथ ही अपना जन्मदिन मनाने वाली ट्विंकल खन्ना, राजेश खन्ना और डिंपल की सबसे बड़ी बेटी हैं और उन्होंने अक्षय कुमार से शादी की. ट्विकंल ने शादी के बाद इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया. ट्विंकल, 'फनी बोन्स' और 'द लिजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नामक किताबें लिख चुकी हैं.
जहां ट्विंकल ने पिता के साथ फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है, वहीं वह खुद पति अक्षय कुमार के साथ केपटाउन में अपनी छुट्टियां बिता रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rajesh Khanna, Rajesh Khanna Birth Anniversary, Rajesh Khanna Birthday, Twinkle Khanna, Twinkle Khanna Birthday, Akshya Kumar, Dimple Kapadia, Rajesh Khanna Superhit Songs, Bollywood News In Hindi, राजेश खन्ना, राजेश खन्ना का जन्मदिन, राजेश खन्ना के सुपरहिट गाने, राजेश खन्ना की बेटी, ट्विंकल का जन्मदिन, ट्विंकल खन्ना के पिता, ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार