
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान खान ने साझा की भाई के साथ बचपन की तस्वीर.
'ट्यूबलाइट' में जमेगी सलमान और सोहेल खान की जोड़ी.
ईद के मौके पर रिलीज होगी 'ट्यूबलाइट'
गौरतलब है कि, सलमान खान अपने दोनों भाई अरबाज और सोहेल के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके है. सलमान और सोहेल की जोड़ी मैंने प्यार क्यों किया (2005), सलाम ए इश्क: ए ट्रब्यूट टू लव एंड वार (2007), वीर (2010) जैसी फिल्मों में जम चुकी हैं. इसके अलावा सोहेल खान के डायरेक्शन में बनी तीन फिल्मों प्यार किया तो डरना क्या (1998), हैलो ब्रदर (1999), जय हो (2014) में सलमान खान ने लीड किरदार निभाया है. 7 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'वीर' में सलमान और सोहेल ने भाईयों का किरदार निभाया था. एक बार फिर दोनों फिल्म 'ट्यूबलाइट' में इसी किरदार में नजर आएंगे.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग के दौरान सलमान काफी इमोशनल हो गए थे. बकौल सलमान, "फिल्म में काम करना मेरे लिए इमोशनल सफर रहा और कुछ दृश्यों की शूटिंग करने के बाद मैं बेहद भावुक हो गया था, जिनमें मेरे भाई के गुजर जाने को फिल्माया गया है."
सलमान के मुताबिक, "मैं एक सीमित रूप में अभिनय करने वाला कलाकार हूं और सभी यह जानते हैं. चूंकि फिल्म में सोहेल मेरे भाई की भूमिका में हैं, शायद इसलिए मैं बहुत भावुक महसूस कर रहा था." उन्होंने बताया कि फिल्म की डबिंग के दौरान भी उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे, जो अच्छा नहीं था.
देखें- 'ट्यूबलाइट' का ट्रेलर
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी 'ट्यूबलाइट' ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में चीनी एक्ट्रेस झू झू और शाहरुख खान भी होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं