विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

उड़ते वक्त रेड लाइट पर रुकने वाले सुपरहीरो 'ए फ्लाइंग जट्ट' का ट्रेलर हुआ वायरल...

उड़ते वक्त रेड लाइट पर रुकने वाले सुपरहीरो 'ए फ्लाइंग जट्ट' का ट्रेलर हुआ वायरल...
नई दिल्ली: क्या आपने कभी सुपरमैन, स्पाइडरमैन या बैटमैन को लड़खड़ाते, ऊटपटांग हरकतें करते या कुत्तों के डर से भागते हुए देखा है...?

जी हां, नहीं देखा होगा, लेकिन ऐसा लग रहा है, जैसे बॉलीवुड ने सुपरहीरो की एक नई कैटेगरी 'कॉमिक सुपरहीरो' सामने लाने की ठान ली है, और ऐसा किया जा रहा है, बालाजी मोशन पिक्चर्स की अगली पेशकश 'ए फ्लाइंग जट्ट' में...

7 जुलाई को फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया था, जिसमें गुज़रे ज़माने के 'हीरो' जैकी श्रॉफ के अभिनेता पुत्र टाइगर श्रॉफ सुपरहीरो बने नज़र आ रहे थे, लेकिन अब सोमवार को रिलीज़ किए गए ट्रेलर में हीरो का अलग ही रूप दिखाई दे रहा है...

यह सुपरहीरो आग में फंसी बच्ची को बचाने जाने पर अपने हाथ के आग की चपेट में आ जाने पर घबरा जाता है, ऊंचाई से गिरने पर खुद को संभाल नहीं पाता, उड़ते हुए कहीं जाते वक्त भी रेड लाइट पर रुकना याद रखता है...

लेकिन हर हिन्दी फिल्म की तरह, या यूं भी कह सकते हैं कि हर सुपरहीरो फिल्म की तरह सुपरविलेन से लड़ने के लिए आखिरकार वह अपनी सारी शक्तियां समेटकर खड़ा हो जाता है... पूरे ट्रेलर की बैकग्राउंड में सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह के बोल गूंजते सुनाई देते हैं, जो जोश का संचार करने के लिए काफी हैं...
 

रेमो डिसूज़ा द्वारा निर्देशित 'ए फ्लाइंग जट्ट' में हमारे सुपरहीरो को लुभाती और उनके साथ प्रेमगीत गाती दिखाई दे रही हैं जैकलीन फर्नांडिस, जो सचमुच काफी लुभावनी लग रही हैं...

इस ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, और सोमवार से अब तक इसे लगभग 28 लाख बार देखा जा चुका है, सो, एक बार आप भी देखिए 'सुपरमैन', 'स्पाइडरमैन', 'बैटमैन' और 'कृष' की तर्ज पर आपका मनोरंजन करने आए टाइगर श्रॉफ को...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ए फ्लाइंग जट्ट, ए फ्लाइंग जट्ट का ट्रेलर, टाइगर श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडिस, बालाजी मोशन पिक्चर्स, रेमो डिसूज़ा, A Flying Jatt, A Flying Jatt Trailer, Tiger Shroff, Jacqueline Fernandez, Remo D'Souza
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com