नई दिल्ली:
भारतीय सिनेमा के सबसे दुर्दांत खलनायकों में से एक रहे 'शोले' फिल्म के गब्बर के नाम से अपनी पिछली फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' बनाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि इस क्लासिक फिल्म का रीमेक बनाना अन्याय होगा।
'शोले' इस महीने 40 वर्ष पूरे करने जा रही है। अक्षय ने कहा कि 'गब्बर इज बैक' 1975 में आई इस फिल्म के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए बनाई गई थी।
निर्देशक रमेश सिप्पी की यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं अदा की थीं।
अक्षय ने कहा कि कोई भी अभिनेता इसके किरदारों के साथ न्याय नहीं कर सकता। यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है।
अक्षय की फिल्म 'ब्रदर्स' 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।
'शोले' इस महीने 40 वर्ष पूरे करने जा रही है। अक्षय ने कहा कि 'गब्बर इज बैक' 1975 में आई इस फिल्म के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए बनाई गई थी।
निर्देशक रमेश सिप्पी की यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं अदा की थीं।
अक्षय ने कहा कि कोई भी अभिनेता इसके किरदारों के साथ न्याय नहीं कर सकता। यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है।
अक्षय की फिल्म 'ब्रदर्स' 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
खलनायक, शोले, गब्बर, अक्षय कुमार, रीमेक, हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार, Villian, Sholay, Gabbar, Akshay Kumar, Remake, Hindi News, नई दिल्ली, New Delhi