टिस्का चोपड़ा को ट्विटर पर मिला शादी का प्रस्ताव. (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा को उनके एक चाहने वाले ने ट्विटर पर ही शादी का प्रस्ताव दे दिया. इस प्रस्ताव को पहले से शादीशुदा और एक बच्ची की मां टिस्का ने मज़ाक में लेते हुए हां भी कह दिया.
ट्विटर पर राहुल नाम के एक प्रशंसक ने लिखा, "क्या आप मुझसे शादी करेंगी?"
इसके जवाब में टिस्का चोपड़ा ने लिखा, 'मैं चाह रही थी कोई मुझसे यह पूछे. शुक्रिया. हां मैं करूंगी. कृपया अपना विवरण भेजें, मेरे पति भी देखना चाहते हैं कि मैं उन्हें किसके लिए छोड़ रही हूं.'
टिस्का चोपड़ा 'तारे जमीं पर', 'किस्सा' और 'रहस्य' जैसी फिल्मों और टीवी सीरीज़ '24' में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने एयर इंडिया के पायलट कैप्टन संजय चोपड़ा से शादी की है और उनकी एक बेटी भी है. इन दिनों वह लघु फिल्म 'चटनी' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
ट्विटर पर राहुल नाम के एक प्रशंसक ने लिखा, "क्या आप मुझसे शादी करेंगी?"
@tiscatime will u Marry me?
— Rahul (@rahul_Emraan) October 12, 2016
इसके जवाब में टिस्का चोपड़ा ने लिखा, 'मैं चाह रही थी कोई मुझसे यह पूछे. शुक्रिया. हां मैं करूंगी. कृपया अपना विवरण भेजें, मेरे पति भी देखना चाहते हैं कि मैं उन्हें किसके लिए छोड़ रही हूं.'
Was just waiting to be asked, thank you. Yes I will. Please send me all details. My husband also wants to see who I am leaving him for.. https://t.co/AqtvngLAo7
— Tisca Chopra (@tiscatime) October 13, 2016
टिस्का चोपड़ा 'तारे जमीं पर', 'किस्सा' और 'रहस्य' जैसी फिल्मों और टीवी सीरीज़ '24' में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने एयर इंडिया के पायलट कैप्टन संजय चोपड़ा से शादी की है और उनकी एक बेटी भी है. इन दिनों वह लघु फिल्म 'चटनी' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं