21 दिसंबर को आमिर खान की तारे जमीन पर को 17 साल हो गए हैं, जिसके चलते हाल ही में फिल्म में ईशान अवस्थी और उसकी मां माया अवस्थी का किरदार निभाने वाले एक्टर दर्शील सफारी और टिस्का चोपड़ा का रियूनियन देखने को मिला. वीडियो खुद दोनों स्टार्स ने तारे जमीन पर के 17 साल पूरा होने के हफ्ते भर बाद इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसने फैंस को पुराने दिनों की याद दिया दी. मजेदार क्लिप ने फैंस को तो खुश किया. लेकिन इंटरनेट यूजर्स को उनके खुद अपनी फिल्म के कंटेंट का मजाक उड़ाने पर फटकार लगाई. वीडियो पर कमेंट सेक्शन में देखते ही देखते रिएक्शन की भरमार लग गई है, जिसके चलते तारे जमीन पर के रियूनियन का वीडियो वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में, एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा कैमरे के सामने दो नोट दिखाती हुई देखी जा सकती है, जिसमें से एक में घर का बना खाना दाल, चावल और सब्ज़ी. तो दूसरे नोट में पिज़्ज़ा, पास्ता और आइसक्रीम जैसे जंक फ़ूड लिखे गए हैं. वहीं वह सोफ़े पर बैठे दर्शील, जो बुक को उल्टा लेकर बैठे हैं. वह बिना देखे उनमें से जंक फ़ूड वाला ऑप्शन चुनते हैं.
लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि स्नैक लिस्ट वाला नोट चुनने के बावजूद दर्शील दाल चावल और सब्ज़ी की प्लेट का लुत्फ़ उठाते हुए नजर आते हैं. इस फनी इवेंट पर रिएक्शन देते हुए टिस्का कहती हैं, "अभी भी पढ़ नहीं सकता." जिन्हें याद ना हो उन्हें बता दें कि एक्टर दर्शील सफारी की फिल्म तारे ज़मीन पर के किरदार ईशान का जिक्र कर रही हैं,जो डिस्लेक्सिया से पीड़ित एक बच्चा है. वहीं बोर्डिंग स्कूल में अपने आर्ट टीचर राम शंकर निकुंभ (आमिर खान) से मिलने के बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए टिस्का ने कैप्शन में लिखा, "तारे ज़मीन पर के 17 साल. दर्शील सफारी को क्लैप बैक का इंतज़ार है." आगे डिस्क्लेमर देते हुए उन्होंने लिखा, हम समझते हैं कि डिस्लेक्सिया एक गंभीर समस्या है जो न केवल डिस्लेक्सिया से पीड़ित व्यक्ति को बल्कि परिवारों को भी प्रभावित करती है... यह रील केवल हास्य के लिए है." दर्शील की कमेंट में लिखा, "हाहाहाहा अब आप इंतजार करें." इस वीडियो को देख भले ही फैंस ने फनी रिएक्शन दिए हैं. लेकिन लगता है ट्रोलर्स ने डिसक्लेर नहीं पढ़ा. एक यूजर ने लिखा, यह दुखद है!! तारे ज़मीन पर के 17 साल बाद, सहानुभूति और समझ के संदेश को मजाक में बदलते देखना निराशाजनक है. ऐसा लगता है कि निर्माता खुद अपने काम को समझने से चूक गए. इस कमेंट पर कई लोगों ने हामी भरते हुए रिएक्शन दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं