
IIFA के कार्यक्रम में सलमान खान और कैटरीना कैफ.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'टाइगर जिंदा है' का अगला शेड्यूल मोरक्को में होगा
अबु धाबी के बाद मोरक्को में होगी 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग
'एक था टाइगर' की सीक्वल फिल्म है 'टाइगर जिंदा है'
Back to packing bags , prep for Morocco schedule begins...@TigerZindaHai pic.twitter.com/911QI0qG8U
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) June 14, 2017
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इसमें अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में हैं. यह पहली बार नहीं है जब सलमान और कैटरीना एकसाथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों 'एक था टाइगर', 'युवराज', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'पार्टनर' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Burnt & cooked.I love Indian film units they can take extreme weather conditions with beautiful smiles on the faces @TigerZindaHai pic.twitter.com/5iPoKPRH5g
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 20, 2017
इससे पहले 'टाइगर जिंदा है' की टीम ने 65 दिनों तक अबू धाबी की तपती गर्मी में शूटिंग की थी. इसी जानकारी देते हुए अली अब्बास जफर ने लिखा था, जल-भुन गया हूं. मुझे भारतीय फिल्म टीमें पसंद हैं. वे मौसम की भीषण परिस्थितियों का भी सामना अपने चेहरों पर मुस्कुराहट के साथ कर सकते हैं. 'टाइगर जिंदा है'"
'टाइगर जिंदा है' सलमान और कैटरीना की साल 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वेल है. इस फिल्म में सलमान ने एक रॉ एजेंट अविनाष राठौड़ का किरदार निभाया था जबकि कैटरीना कैफ पाकिस्तानी खूफिया एजेंट बनी थीं. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं