
नई दिल्ली:
टाइगर श्रॉफ का कहना है कि भले ही वह अपने पिता जैकी श्रॉफ की बायोपिक के साथ न्याय करने में सक्षम ना हों, लेकिन फिल्म 'परिंदा' वाली उनकी भूमिका निभाना पसंद करेंगे. संवाददाताओं के साथ गुरुवार को बातचीत में जब टाइगर से पिता की बायोपिक या उनके किसी किरदार को निभाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि पिता की बायोपिक के साथ मैं न्याय नहीं कर पाऊंगा.' उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं 'परिंदा' में पिता द्वारा निभाई गई भूमिका निभाना पसंद करूंगा, क्योंकि यह मेरी पसंदीदा फिल्म है और इसी फिल्म के लिए मेरे पिता ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था.'
टाइगर 'परिंदा' में अपने पिता के किरदार को परिपक्व मानते हैं. मुंबई में लाइफस्टाइल के नए ब्रांडेड कपड़ों की दुकान के उद्धघाटन के दौरान अभिनेता ने कहा, "यह कठिन भूमिका थी, लेकिन मेरे पिता ने शक्तिशाली प्रस्तुति दी। मैं उन्हीं चीजों को मिलाना चाहता हूं.' टाइगर लाइफस्टाइल के फोर्का के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं. 'परिंदा' अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित और नाना पाटेकर द्वारा अभिनीत थी.
टाइगर फिलहाल सब्बीर खान निर्देशित फिल्म 'मुन्ना माइकल' के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टाइगर 'परिंदा' में अपने पिता के किरदार को परिपक्व मानते हैं. मुंबई में लाइफस्टाइल के नए ब्रांडेड कपड़ों की दुकान के उद्धघाटन के दौरान अभिनेता ने कहा, "यह कठिन भूमिका थी, लेकिन मेरे पिता ने शक्तिशाली प्रस्तुति दी। मैं उन्हीं चीजों को मिलाना चाहता हूं.' टाइगर लाइफस्टाइल के फोर्का के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं. 'परिंदा' अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित और नाना पाटेकर द्वारा अभिनीत थी.
टाइगर फिलहाल सब्बीर खान निर्देशित फिल्म 'मुन्ना माइकल' के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं