विज्ञापन
This Article is From May 16, 2015

एल्बम करते-करते टाइगर श्रॉफ और अहमद खान के बीच हुई फिल्म की डील

एल्बम करते-करते टाइगर श्रॉफ और अहमद खान के बीच हुई फिल्म की डील
मुंबई: टाइगर श्रॉफ ने अपनी तीसरी फ़िल्म साईन कर ली है और ये तीसरी फ़िल्म है कोरियोग्राफर और निर्देशक अहमद की। चूंकि कोरियोग्राफर अहमद खान निर्देशन करेंगे और युवा टाइगर हीरो होंगे, लिहाज़ा फ़िल्म नाच-गाने से भरपूर और युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी।

अहमद खान और टाइगर श्रॉफ ने एक साथ हाल ही में एक एल्बम किया है, जिसका नाम है 'ज़िन्दगी आ रहा हूं मैं।' ये एल्बम टाइगर के जोशीले डांस से भरा है। इसी एल्बम के दौरान अहमद खान ने टाइगर को उनके साथ फ़िल्म बनाने की बात की और टाइगर तैयार हो गए।

टाइगर ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि 'हीरोपंती के बाद दूसरी फ़िल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ ही कर रहा हूं, जिसका निर्देशन साबिर खान करेंगे। उसके बाद बालाजी यानी एकता कपूर के साथ भी एक फ़िल्म कर रहा हूं और फिर तीसरी फ़िल्म होगी अहमद सर के साथ जो  मैं करने वाला हूं।'

वहीं अहमद खान ने टाइगर के जोश और बेहतरीन डांस की तारीफ करते हुए कहा, 'हां हम एक साथ फ़िल्म करने जा रहे हैं। तैयारी चल रही है। टाइगर के साथ फ़िल्म बनाने में मज़ा आएगा क्योंकि इनका जोश, मेहनत और डांस देखने लायक है।'

अहमद खान पहले जॉन अब्राहम के साथ फ़िल्म 'लकीर' और सनी देओल व शाहीद कपूर के साथ फ़िल्म 'फुल एंड फाइनल' नाम की फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं वहीं टाइगर के बारे में हम सब जानते हैं कि फ़िल्म 'हीरोपंती' की कामयाबी से उनका फिल्मी सफ़र शुरू हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइगर श्रॉफ, कोरियोग्राफर, निर्देशक अहमद खान, हीरो, Tiger Shroff, Ahmed Khan, Hero