विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

बॉलीवुड में कदम रखने वाली यह नई सिंगर मुख्यमंत्री की पत्नी हैं...

बॉलीवुड में कदम रखने वाली यह नई सिंगर मुख्यमंत्री की पत्नी हैं...
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस 'जय गंगाजल' से अपने प्लेबैक सिंगिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं। इस गाने को अभी ऑनलाइन जारी किया गया है। प्रकाश झा की फिल्म में उन्होंने भक्ति गीत गाया है। साथ ही इस गाने के लिए कोई भुगतान नहीं लिया है।

अमृता ने एनडीटीवी से कहा कि यह एक शानदार अनुभव था। इसका संगीत सलीम और सुलेमान ने दिया है और गीत के बोल मनोज ने लिखे हैं। यह बहुत खूबसूरत गाना है। इसे गाने के दौरान मैं भावनाओं में खो गई थी।

यही नहीं इसकी रिकॉर्डिंग को लेकर मैं नर्वस भी थी, लेकिन प्रकाश झा ने इससे बाहर आने में मुझे मदद दी।

अमृता ने बताया कि जब उन्हें इस फिल्म में गाने का ऑफर आया तो वह किसी अन्य गाने की रिकॉर्डिंग कर रही थीं। उन्होंने बताया, जब प्रकाश सर ने मेरे गाने को सुना, तो उन्होंने महसूस किया कि मेरी आवाज फिल्म की परिस्थिति के हिसाब से मैच करेगी। इसके बाद उन्होंने मुझसे संपर्क किया।

इस पर सीएम फडणवीस की क्या प्रतिक्रिया है... पूछने पर उन्होंने बताया कि वह खुश थे और उन्हें यह गाना पसंद आया। साथ ही 'जय गंगाजल' फिल्म महिला प्रधान है सो यह एक अच्छी शुरुआत है। वह बैंकर हैं। जब देवेंद्र फडणवीस सीएम बने तो वह अपनी बेटी के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देवेंद्र फडणवीस, अमृता फडणवीस, सिंगर, जय गंगाजल, Amruta Fadnavis, Devendra Fadnavis, Amruta Fadnavis Song