विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2015

'फैंटम' की अच्छी कमाई के पीछे की यह है सबसे बड़ी वजह

'फैंटम' की अच्छी कमाई के पीछे की यह है सबसे बड़ी वजह
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: रक्षाबंधन से दो दिन पहले प्रदर्शित हुई फिल्म 'फैंटम' ने दो दिन में 21.24 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म 26/11 मुंबई हमले पर अधारित है। कबीर खान निर्देशित फिल्म में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ ने भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म ने पहले ही दिन शुक्रवार को 8.46 करोड़ रुपये कमाए।

फिल्म 'फैंटम' के साथ कोई और बड़ी फिल्म नहीं है, इसी वजह से सप्ताहांत में अधिक कमाई की उम्मीद है। 'फैंटम' वैश्विक आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म उपन्यास 'मुंबई एवेंजर्स' पर आधारित है।

फिल्म की निर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा, "शनिवार को रक्षा बंधन के दिन कमाई में 51 प्रतिशत तक वृद्धि हुई और फिल्म ने 12.78 करोड़ रुपये कमाए।

इस तरह फिल्म की अबतक की कुल कमाई 21.24 करोड़ रुपये हो गई है।" पाकिस्तान के आतंकवादियों ने नबंवर 2008 में मुंबई पर हमला किया था। इस हमले में कम से कम 166 लोगों की मौत हो गई थी।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फैंटम, अच्छी कमाई, सबसे बड़ी वजह, फिल्म, सैफ अली खान, कैटरीना कैफ, Phantom, Good Earnings, The Biggest Reason, Film, Saif Ali Khan, Katrina Kaif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com