विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

सलमान खान की बहन अर्पिता के घर हुई लाखों की चोरी, नौकरानी हिरासत में

सलमान खान की बहन अर्पिता के घर हुई लाखों की चोरी, नौकरानी हिरासत में
सलमान खान की बहन अर्पिता के घर हुई चोरी. (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर में चोरी हो गई. उनके घर से करीब 2.50 लाख रुपए के गहने और कुछ नकदी चोरी हुई है. इस संबंध में अर्पिता खान शर्मा ने खार पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

मिली जानकारी के अनुसार अर्पिता के घर में पिछले डेढ़ साल से काम कर रही अफसा खान (35) रविवार को अचानक घर से गायब हो गई. अफसा अर्पिता के घर में ही रहती थी और सारे काम करती थी. इसके बाद उन्हें पता चला कि घर से गहने और कुछ कैश गायब हैं.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अर्पिता के ड्राइवर और पड़ोसियों के नौकरों से पूछताछ की. इसके बाद अफसा को हिरासत में ले लिया गया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, अर्पिता खान, अर्पिता खान के घर चोरी, Salman Khan, Arpita Khan, Arpita Khan Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com