विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

OMG: सिर्फ तीन दिनों में 80 लाख बार देखा गया 'कबाली' का यह टीजर

OMG: सिर्फ तीन दिनों में 80 लाख बार देखा गया 'कबाली' का यह टीजर
चेन्नई: टॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'कबाली' का टीजर 29 अप्रैल को जारी हुआ और सिर्फ तीन दिनों में इसे 80 लाख बार देखा जा चुका है। तमिल गैंगस्टर के जीवन पर आधारित फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्म जगत की सबसे बड़ी फिल्म बनने के कगार पर है।

67 सेकंड का है टीजर
दर्शकों को 67 सेकंड के इस टीजर में रजनीकांत के किरदार कबाली से परिचित कराया गया है। जॉन लेनन का चश्मा और तीन पीस सूट पहने 65 वर्षीय रजनीकांत को 'आग' के रूप में परिचित कराया गया है।

अलग तरह के हेयर स्टाइल में रजनीकांत
टीजर के अंत में, 1970 के दशक में रजनीकांत को रेस्तरां से बाहर निकलते शूट किया गया है और उन्हें अलग तरह के हेयर स्टाइल और एक अलग अंदाज में दिखाया गया है। पा. रंजीत निर्देशित इस फिल्म में राधिका आप्टे, कलैयाराशन, दिनेश व ऋतविका भी हैं। फिल्म में रजनीकांत डॉन की भूमिका में हैं।

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
80 लाख, फिल्म, कबाली, टीजर, 80 Million, Film, Kabali, Teaser
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com