नई दिल्ली:
बॉलीवुड के साथ खेल का नाता पुराना है। खेल पर बनाई गई फिल्मों ने बॉलीवुड को शायद ही कभी निराश किया हो, लेकिन इस पर अधारित अधिकतर फिल्मों ने मार्केट के लिहाज से अच्छा काम किया है। अब चाहे वह 2001 में बनी फिल्म 'लगान' हो, 2007 में आई फिल्म 'चक दे इंडिया'।
वहीं, 'भाग मिल्खा भाग' और 'मैरीकॉम' जैसी सफल फिल्मों ने निर्माताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित जरूर किया है। इसलिए तो अब फिल्म निर्माता खिलाड़ियों पर फिल्म बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वैसे, खिलाड़ियों पर बनने वाली बॉयोपिक फिल्मों का बॉलीवुड में एक नया दौर शुरू हो गया है। तो आइए, जानते हैं इस साल बड़े पर्दे पर आने वाली उन 5 बॉयोपिक फिल्मों के बारे में...
फिल्म : 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'
क्रिकेट फैन्स को अगर इस साल किसी फिल्म का इंतजार है, तो वो है टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' का। नीरज पांडे निर्देशित फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत सिंह राजपूत धोनी का रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 2 सितंबर को बड़े पर्दे पर उतरेगी।
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जीवनी पर बन रही फिल्म ‘अजहर’ में उनकी भूमिका को जीवंत करना इमरान हाशमी के लिए एक चुनौती था। इस फिल्म में मैच फिक्सिंग कांड में पूर्व कप्तान की भूमिका का घटनाक्रम दिखाया गया है। यह फिल्म इसी साल 13 मई को रिलीज होगी।
अली अब्बास जफर निर्देशित आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में सुपरस्टार सलमान खान एक कुश्तीबाज का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के लिए सलमान खान ने मार्शल आर्ट्स और कुश्ती में प्रशिक्षण लिया है। यह फिल्म मशहूर पहलवान सुल्तान अली खान के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज हो रही है।
आमिर खान कुश्ती पर ही आधारित फिल्म दंगल में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वह कुश्ती कोच के किरदार में हैं और यह फिल्म महाबीर फोगाट और उनकी रेसलर बेटियों गीता-बबीता फोगाट की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म इसी साल 23 दिसंबर को बड़े पर्दे पर उतरेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की जिंदगी से जुड़ी एक फिल्म बन रही है, जिसका अभी तक सिर्फ पोस्टर ही जारी किया है और इस फिल्म का पहला ट्रेलर भी 14 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। वैसे तो अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह फिल्म कब रिलीज होगा, लेकिन यह कयास लगाए जा सके हैं कि शायद फिल्म- 'सचिन- ए बिलियन ऑफ ड्रीम्स' भी इसी साल बड़े पर्दे पर उतर जाए।
वहीं, 'भाग मिल्खा भाग' और 'मैरीकॉम' जैसी सफल फिल्मों ने निर्माताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित जरूर किया है। इसलिए तो अब फिल्म निर्माता खिलाड़ियों पर फिल्म बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वैसे, खिलाड़ियों पर बनने वाली बॉयोपिक फिल्मों का बॉलीवुड में एक नया दौर शुरू हो गया है। तो आइए, जानते हैं इस साल बड़े पर्दे पर आने वाली उन 5 बॉयोपिक फिल्मों के बारे में...
फिल्म : 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'
क्रिकेट फैन्स को अगर इस साल किसी फिल्म का इंतजार है, तो वो है टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' का। नीरज पांडे निर्देशित फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत सिंह राजपूत धोनी का रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 2 सितंबर को बड़े पर्दे पर उतरेगी।
फिल्म ‘अजहर’#SushantSinghRajput’s #MSDhoniTheUntoldStory teaser creates a massive intrigue!https://t.co/wLgLSXtuNf@itsSSR pic.twitter.com/xJ37nRuJAE
— Bollywood Bubble (@bollybubble) March 17, 2016
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जीवनी पर बन रही फिल्म ‘अजहर’ में उनकी भूमिका को जीवंत करना इमरान हाशमी के लिए एक चुनौती था। इस फिल्म में मैच फिक्सिंग कांड में पूर्व कप्तान की भूमिका का घटनाक्रम दिखाया गया है। यह फिल्म इसी साल 13 मई को रिलीज होगी।
फिल्म 'सुलतान'Catch #AzharTrailer on your home screen today! #AzharOnSonyNetwork9pm pic.twitter.com/trvGcstfVt
— Sony SIX (@SonySIX) April 2, 2016
अली अब्बास जफर निर्देशित आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में सुपरस्टार सलमान खान एक कुश्तीबाज का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के लिए सलमान खान ने मार्शल आर्ट्स और कुश्ती में प्रशिक्षण लिया है। यह फिल्म मशहूर पहलवान सुल्तान अली खान के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज हो रही है।
फिल्म 'दंगल'Aur yeh raha teaser #SultanTeaser @SultanTheMovie https://t.co/co8oJFUa9j
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 12, 2016
आमिर खान कुश्ती पर ही आधारित फिल्म दंगल में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वह कुश्ती कोच के किरदार में हैं और यह फिल्म महाबीर फोगाट और उनकी रेसलर बेटियों गीता-बबीता फोगाट की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म इसी साल 23 दिसंबर को बड़े पर्दे पर उतरेगी।
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 21, 2015फिल्म- 'सचिन- ए बिलियन ऑफ ड्रीम्स'
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की जिंदगी से जुड़ी एक फिल्म बन रही है, जिसका अभी तक सिर्फ पोस्टर ही जारी किया है और इस फिल्म का पहला ट्रेलर भी 14 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। वैसे तो अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह फिल्म कब रिलीज होगा, लेकिन यह कयास लगाए जा सके हैं कि शायद फिल्म- 'सचिन- ए बिलियन ऑफ ड्रीम्स' भी इसी साल बड़े पर्दे पर उतर जाए।
No matter how old you are, one cannot stop cheering for @sachin_rt. Get ready to watch #SRTteaseron14thApril at 1 PM pic.twitter.com/VqeGrL61Lq
— Sachin The Film (@SachinTheFilm) April 12, 2016