विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2016

इमरान हाशमी के लिए 'सीरियल किसर’ की छवि बनी समस्या...

इमरान हाशमी के लिए 'सीरियल किसर’ की छवि बनी समस्या...
इमरान हाशमी (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता इमरान हाशमी की एक ‘‘सीरियल किसर’’ की छवि बने कई वर्ष बीत गए हैं, लेकिन उनका कहना है कि अभी भी दर्शक उन्हें इस छवि से अलग नहीं कर पाते हैं. इमरान की यह छवि 2004 में आई फिल्म ‘‘मर्डर’’ से बनी थी.

इमरान हाशमी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं उस छवि (सीरियल किसर) से दूर नहीं भाग रहा हूं लेकिन दर्शक मुझे इससे अलग करके नहीं देख पा रहे हैं. वे इस बात पर विश्वास नहीं कर पाते जब हम कहते हैं कि यह मेरी एक पारिवारिक फिल्म है. यह निश्चित तौर पर एक समस्या है.’’ उन्होंने कहा ‘‘सीरियल किसर की छवि बनने के बाद आप विभिन्न किरदारों के साथ प्रयोग करते हैं लेकिन कुछ ऐसी चीज होती है जिसके लिए लोग आपको प्यार करते हैं.’’

इमरान का मानना है कि उन्होंने जितनी भी भूमिकाएं निभाई हैं उन्होंने दर्शकों के दिलों में उनके लिए जगह बनाई है. वह इस तथ्य से अवगत हैं कि उनकी फिल्मों के किसिंग दृश्य के बारे में अधिक बातें की जाती है. इमरान का यह भी मानना है कि जब उनकी फिल्म में किसिंग दृश्य नहीं होता तब भी लोग बातें करते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बालीवुड, इमरान हाशमी, सीरियल किलर की छवि, फिल्म मर्डर, Bollywood, Emraan Hashmi, Serial Kisser Image, Film Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com